काशीपुर में प्रतिबंधित नशे के कैप्सूलों के साथ तस्कर गिरफ्तार।1360कैप्सूल बरामद ,पुलिस को चैंकिंग के दौरान मिली सफलता।
नरेन्द्र राठौर
रुद्रपुर (खबर धमाका) ऊधमसिंहनगर के काशीपुर में चेकिंग अभियान के दौरान पुलिस ने एक व्यक्ति से बड़ी मात्रा में प्रतिबंधित नशीले कैप्सूल बरामद किए हैं। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसका एनडीपीएस एक्ट में चालान किया है। आरोपी नशे के कैप्सूल बाजपुर क्षेत्र में नशेड़ियों को बेचने जा रहा था।
एसपी अभय सिंह ने अपने कार्यालय में प्रतिबंधित ड्रग्स बरामदगी का खुलासा किया। बताया कि रविवार की सायं को टांडा उज्जैन चोकी इंचार्ज
एसआई मनोज जोशी व बांसफोड़ान चौकी इंचार्ज एसआई सुनील सुतेड़ी के नेतृत्व में टांडा उज्जैन क्षेत्र में गन्ना मिल रोड पर वाहनों की चेकिंग कर रहे थे।
इसी दौरान गन्ना मिल के बंद पड़े मकान के पास स्कूटी सवार व्यक्ति को रुकने का इशारा किया तो वह हड़बड़ा कर स्कूटी मोड़ने के प्रयास में गिर गया। जिसे पुलिस ने दौड़ कर पकड़ लिया। पूछताछ करने पर उसने अपना नाम कुलवंत सिंह पुत्र जीत सिंह निवासी ग्राम बांसखेड़ी थाना बाजपुर बताया। तलाशी लेने पर उसके पास से प्लास्टिक के थैले से 1360 नशीले कैप्सूल बरामद किए गए। उसने बताया कि वह अपनी स्कूटी से प्रतिबंधित नशीले कैप्सूल बाजपुर क्षेत्र में नशेड़ियों को बेचने जा रहा था। एसपी अभय सिंह ने बताया कि कुलवंत सिंह नशे के कैप्सूल टांडा उज्जैन स्थित एक मेडिकल स्टोर से खरीद कर लाता है और बाजपुर क्षेत्र में ले जाकर नशेड़ियों को मंहगे दामों में बेच कर रुपये कमाता है। पुलिस उसके आपराधिक रिकार्ड के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। साथ ही मेडिकल स्टोर की संलिप्तता की जांच की जा रही है। पुलिस ने आरोपी का एनडीपीएस एक्ट में चालान किया है। पुलिस टीम में कोतवाली प्रभारी मनोज रतूड़ी, टांडा उज्जैन चौकी इंचार्ज एसआई मनोज जोशी, बांसफोड़ान चौकी इंचार्ज एसआई सुनील सुतेड़ी , कांस्टेबल जगत सिंह, देवानंद, रमेश पांडे, नरेन्द्र टम्टा शामिल रहे।