काशीपुर में युवक की पीट-पीटकर हत्या,तीन गिरफ्तार।लेनदेन के विवाद में दो सगे भाइयों समेत पांच लोगों ने दिया घटना को अंजाम
नरेन्द्र राठौर
रुद्रपुर (खबर धमाका)। ऊधमसिंहनगर के काशीपुर में लेनदेन के पुराने विवाद को लेकर युवक पर दबंगो ने जानलेवा हमला कर दिया। जिसमें घायल युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतक के भाई ने दो भाईयों सहित पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने तीन हत्यारोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
मोहल्ला विजयनगर, नई बस्ती निवासी नईम ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि 03 सितंबर की शाम को वह अपने भाई फईम अब्बासी के साथ जा रहा था। तभी गंगे बाबा रोड पर एक मदिरा की दुकान के सामने वहां पहले से खड़े विकराल व उसका भाई विकास, अनुज निवासी प्रभु विहार कॉलोनी और दो अन्य लोगों ने उसके भाई को देखकर उनकी बाइक को जबरदस्ती रोक लिया। जिसका विरोध करने पर वह गाली गलौच करने लगे और पीड़ित के भाई फईम को जान से मारने की धमकी देते हुए उस पर पास में पड़े लोहे की बाट से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। साथ ही लात घूसो से भी उसके भाई को मारा। शोर होने पर आसपास के लोग एकत्र होने पर वह भविष्य में जान से मारने की धमकी देकर भाग गए। आरोप है कि हमलावरों से पीड़ित के भाई की लेनदेन को लेकर पुरानी रंजिश है। जिसको लेकर वह पूर्व में भी पीड़ित के भाई के साथ मारपीट कर चुके है। हालांकि कितने का लेनदेन है, इसको लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं हैं।
उधर गंभीर अवस्था में घायल फईम को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत को देखते हुए उसे हायर सेंटर एसटीएच, हल्द्वानी के लिए रेफर कर दिया गया। जहां इलाज के दौरान फईम की मृत्यु हो गई। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर सभी आरोपियों के खिलाफ धारा 147, 302, 342, 504 व 506 के तहत मुकदमा दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी थी। इस मामले में आज कोतवाली में खुलासा करते हुए एसपी अभय सिंह व सीओ वंदना वर्मा ने बताया कि पुलिस ने आरोपी विकराल व विकास पुत्र स्व. धर्मपाल निवासी प्रभू बिहार कॉलोनी तथा अनुज कुमार पुत्र ब्रहमपाल निवासी प्रभू बिहार कॉलोनी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त लोहे का बाट भी बरामद किया है। पुलिस टीम में कोतवाली प्रभारी मनोज रतूड़ी, एस एस आई प्रदीप मिश्रा, एस आई नवीन बुधानी, देवेंद्र सिंह सावंत, संतोष देवरानी, हेड कांस्टेबल महेश कुमार, कांस्टेबल प्रेम कनवाल, गजेन्द्र गिरी गौरव सनवाल, गिरीश मठपाल, एपीओ माजिद व विक्की शामिल रहे।