काशीपुर में सुधरेगी यातायात व्यवस्था,नियम तोड़ने पर होगी कार्रवाई। कोतवाल मनोज रतूड़ी ने बनाया नया प्लान लोगों से की नियमों के पालन की अपील
नरेन्द्र राठौर
रुद्रपुर। यातायात व्यवस्था को लेकर काशीपुर कोतवाल मनोज रतूड़ी ने नया प्लान तैयार किया है। उन्होंने काशीपुर में चीमा चौराहे से लेकर मुख्य चौक तक ई-रिक्शा वाहनों प्रतिबंध लगा दिया है। तो रेलवे क्रासिंग के दोनों तरफ रोड बने कर दिया है।
उन्होंने बताया की पिछली कुछ दिनों से शहर में जाम की स्थिति को देखते हुए नया प्लान तैयार किया गया है। लोग यदि यातायात नियमों का पालन करेंगे तो जाम की स्थिति नहीं बनेगी। उन्होंने वाहन चलाने वालों को चेतावनी दी है की अगर उन्होंने यातायात नियम तोड़े तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी। उन्होंने लोगों से यातायात व्यवस्था में लोगों से सहयोग की अपील की है।