काश अदनान ने पहना होता हैल्मेट,तो बच जाती जान।खटीमा में हुए हादसे में एक मौत,दो गंभीर।हैल्मेट न होने से सिर चोट लगाने से हुई अनहोनी। जिसे समझते हो बोझ वहीं है असली सुरछा कब्ज।
नरेन्द्र राठौर
रुद्रपुर। सड़क पर दो पहिया वाहन चलाते समय जिस हैल्मेट को अक्सर लोग बोझ समझते हैं,वह कितना बड़ा सुलझा कब्ज है। यह गत दिवस ऊधमसिंहनगर के खटीमा में हादसे से समझा जा सकता है। बताया जाता है की तेज रफ्तार बाइक दौड रहे युवकों की बाइक कार में पीछे जा घुसी।जिसके बाद बाइक पर सवार एक युवक की मौत हो गयी और दो जिंदगी और मौत से जूझ रहे हैं। बताया जाता की बाइक पर नियम विरुद्ध तीन युवक सवार थे,और तीनों ने ही हैल्मेट नहीं पहना था,बाइक जब कार से टक्कराई तो तीनों के ही सिर में गंभीर चोट आती,जो अनहोनी साबित हुई है। खटीमा का हादसा सिर्फ एक उदाहरण है, अधिकांश सड़क हादसों में बाइक सवार की सिर पर सुरक्षा कब्ज (हेल्मेट) न होने से ही मौत होती है।, पुलिस इसको लेकर लगातार जागरुक अभियान भी चलाती है,इसके बाद लोग हेल्मेट को बोझ समझते हैं, जबकि हकीकत में हेल्मेट सही मायने में सबसे बड़ा सुरक्षा कब्ज है,जिसे पहने के बाद हादसे यूं जान जाने का प्रतिशत 90प्रतिशत कम हो जाता है जानकारी के मुताबिक सोमवार की देर रात खटीमा के सितारगंज रोड से बाइक संख्या यूके06बीबी-4650 से आ रहे तीन युवक कोतवाली के सामने बैक हो रही कार संख्या यूके06एआर-3247 से टकरा गए। हादसे में बाइक सवार अमाऊं निवासी अदनान(17)पुत्र अथर, गोटिया निवासी शाहिद अंसारी(18) तथा मुख्य बाजार खटीमा निवासी सुहेल(22) गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों की सूचना पर पहुंची आपातकालीन सेवा 108 ने तीनों घायलों को उप जिला चिकित्सालय पहुंचाया। जहां चिकित्सक अमित बंसल ने घायलों का उपचार शुरू किया। उपचार के दौरान अदनान की मौत हो गई। गंभीर रूप से घायल शाहिद व सुहेल का प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर होने पर हायर सेंटर रेफर कर दिया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बाइक की स्पीड काफी तेज थी और कोई भी हेलमेट नहीं पहना हुआ था। हायर सेंटर रेफर किए गए शाहिद की हालत नाजुक बनी हुई है। पुलिस ने अस्पताल पहुंचकर शव कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवा दिया। मंगलवार को एसआई रूबी मौर्य ने शव का पंचनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया। मृतक के परिजन शव को लेकर अपने मूल निवास रिछा, बहेड़ी, जिला बरेली(यूपी) रवाना हो गए। मृतक अदनान एक निजी स्कूल में कक्षा 9 का छात्र था। मृतक अदनान तीन भाईयों दूसरे नंबर का है। सबसे बड़ा आयान तथा सबसे छोटा अरमान है। किशोर की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। मृतक अदनान के पिता चावल व्यवसाई है। पुलिस ने घटना स्थल से कार एवं बाइक को कब्जे में लेकर कोतवाली में खड़ा करा दिया है।