किच्छा के खेल मैदान में नुमाइश से भड़के व्यापारी। ध्वनि यंत्रो एचसी मरीजों व स्टाफ परेशान। एसडीएम को सौंपा ज्ञापन। तहसील व पालिका प्रशासन सवालों के घेरे में।
- ए ए तन्हा
किच्छा। नगर के इंदिरा गांधी खेल मैदान में लगी नुमाइश को सरस्वती देवी मैमोरियल ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने एसडीएम कौस्तुभ मिश्रा को ज्ञापन सौंपते हुए बन्द कराने की मांग की है। वहीं व्यापार मंडल एवं खेल प्रेमी भी नुमाइश को बंद कराने के लिए लामबंद हो गए हैं।
नगर के इंदिरा गांधी खेल मैदान में बीते सोमवार को विधिवत पूजा अर्चना के बाद नुमाइश का शुभारंभ हो गया है। इसी के साथ ही नुमाइश का विरोध शुरू हो गया है। सरस्वती देवी मेमोरियल ट्रस्ट के पदाधिकारी दिलीप अरोरा एवं राधेश्याम अरोरा ने एसडीएम कौस्तुभ मिश्रा को एक ज्ञापन सौंपते हुए इंदिरा गांधी खेल मैदान में लगी नुमाइश को बंद किए जाने की मांग की है। दिए गए ज्ञापन में कहा है कि नुमाइश में मानकों की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। घरेलू गैस सिलेंडरों का नुमाइश में कमर्शियल के स्थान पर उपयोग हो रहा है भीड़भाड़ वाले इलाके में अग्नि यंत्रों का उपयोग होना बड़े हादसे को दावत दे रहा है। इसके अलावा देर रात तक तेज ध्वनि के साथ लाउडस्पीकर बजाया जा रहा है जिससे नुमाइश के बराबर में सरकारी चिकित्सालय में भर्ती रोगियों के अलावा, सरकारी चिकित्सालय के आवासीय भवनों में निवास कर रहे चिकित्सकों एवं कर्मचारियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वही दूसरी ओर व्यापार मंडल पदाधिकारियों एवं खेल प्रेमियों ने नुमाइश को बंद कराने की मांग करते हुए आन्दोलन करने की चेतावनी दी है। खेल प्रेमियों एवं सामाजिक कार्यकर्ताओ ने भी नुमाइश बन्द कराने की कमर कसते हुए वुधवार को नुमाइश की परमिशन देने वाले तहसील एवं नगर पालिका प्रशासन के विरुद्ध आंदोलन छेड़ने की बात करते हुए हंगामा करने की चेतावनी दी है।
बाक्स—
साप्ताहिक बाजार को न करने वालों ने दी नुमाइश को परमीशन
-गौरतलब है कि जब नगर के जागरूक नागरिक ने रेलवे फाटक पार पुरानी गल्ला मंडी में लगने वाले साप्ताहिक हाट बाजार को इंदिरा गांधी खेल मैदान में लगाए जाने की तहसील एवं नगर पालिका प्रशासन से गुहार लगाई थी ताकि क्षेत्रीय जनता को एमपी चौक से लेकर पुरानी गल्ला मंडी तथा नगर के मुख्य बाजार में जाम की स्थिति बनी रहती है जिससे छुटकारा पाने के लिए साप्ताहिक हाट बाजार इंदिरा गांधी खेल मैदान में लगाए जाने की मांग की थी परंतु प्रशासन द्वारा जनहित में की गई मांग को नजरअंदाज कर दिया गया था। सामाजिक कार्यकर्ताओं एवं खेल प्रेमियों का कहना है कि जब साप्ताहिक हाट बाजार वहां नहीं लग सकता तो फिर तहसील एवं नगर पालिका प्रशासन ने 18 दिन के लिए नुमाइश लगाने की अनुमति देकर जन भावनाओं से खिलवाड़ किया है। नगर के एकमात्र इंदिरा गांधी खेल मैदान में लगी नुमाइश को बंद नहीं किया गया तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा।
किच्छा नुमाइश में कमर्शियल गैस सिलेंडरों के स्थान पर घरेलू गैस सिलेंडरों का उपयोग।