उधमसिंह नगर

किच्छा में अपराधियों का आका कौन! जनता सब जानती है।सूटरों की गिरफ्तारी के बाद कांग्रेसी विधायक बेस्ड और पूर्व विधायक में छिड़ी जुवानी जंग। बेस्ड बोले अपराधियों को सत्ताधारी नेता का संरक्षण, शुक्ला ने बताया झूठ का पुलिंदा।

नरेन्द्र राठौर

रुद्रपुर। ऊधमसिंहनगर की किच्छा विधानसभा हुए सत्ता परिवर्तन के बाद बड़ी अपराधिक घटनाओं को वर्तमान और पूर्व विधायक में जुवानी जंग थम नहीं रही। दो दिन पूर्व एसटीएफ द्वारा पकड़े गए सूटरों को लेकर जहां कांग्रेस विधायक ने भाजपा नेता और पुलिस पर हमला बोला है,तो पूर्व विधायक ने भी जबाव देने में देरी नहीं की है। दोनों ने एक दूसरे पर अपराधियों को संरक्षण देने का एक दूसरे पर आरोप मढ़ा है। बताया जाता की भाजपा नेता के साथ पड़े गए और सूटरों के फोटो भी विधायक बेहड के पास मौजूद हैं। ऐसा दाबा विधायक बेहड ने पत्रकार वार्ता के दौरान भी किया। जबकि पूर्व विधायक राजेश शुक्ला ने बेहड के बयान को झूठ का पुलिंदा करार दिया है।

कांग्रेस विधायक तिलक राज बेहड़ ने शनिवार को प्रेस को जारी विज्ञप्ति में कहा है कि किच्छा अपराधियों की शरणस्थली बना हुआ है। बीते दिनों एसटीएफ की टीम द्वारा जिन बदमाशों की गिरफ्तारी की गई है तथा एसटीएफ के अनुसार जो बदमाशों का सरगना फरार है। विधायक तिलक राज बेहड़ का आरोप है कि बदमाशों के फरार हुए सरगना को स्थानीय भाजपा नेता एवं पुलिस व अधिकारीयों का संरक्षण प्राप्त है। किच्छा क्षेत्र के राजनैतिक गालियारों में चर्चा का विषय बना हुआ है की सरगना को भारतीय जनता पार्टी के किस नेता का संरक्षण प्राप्त है।फरार सरगना व उसके साथियों के फोटो किच्छा क्षेत्र में पूर्व में हुए विभिन्न कार्यक्रमों में चाहे शोभा यात्रा हो, गुरु पर्व हो या भाजपा के राजनैतिक कार्यक्रम हो फरार सरगना भाजपा नेता के साथ कार्यक्रमों में हिस्सा लेता हुआ दिखाई देता रहा है। विधायक बेहड़ ने कहा की स्थानीय पुलिस व अधिकारी जानबूझकर राजनैतिक दबाव में कार्यवाही नही कर रहे थे।उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा की सरगना व उसके साथीगण किच्छा पुलिस व अधिकारीयों के साथ विभिन्न कार्यक्रमों में एक साथ देखे जाते थे, जिसके प्रमाण सोशल मीडिया पर भी उपलब्ध हैं।

विधायक बेहड़ ने कहा की पूरे मामले की जांच को लेकर राजनैतिक संरक्षण व पुलिस अधिकारीयों के संरक्षण को लेकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से भी शिकायत की थी उसके बावजूद भी कोई कार्यवाही नही की गई। विधायक बेहड़ ने कहा की पूरे मामले को लेकर चाहे राजनैतिक संरक्षण का हो या पुलिस अधिकारीयों का हो मुख्यमंत्री व डीजीपी को पत्र लिखकर जांच की मांग की है।

विधायक तिलक राज बेहड़ का कहना है कि वह आगामी विधानसभा सत्र में किच्छा स्थानीय पुलिस व अधिकारियों द्वारा अपराधियों को दिए जा रहे संरक्षण के फोटो व वीडियो को सदन में दिखाकर सबका चेहरा बेनकाब करेंगे व कार्यवाही की मांग करेंगे।इधर पूर्व विधायक राजेश शुक्ला ने किच्छा विधायक तिलक राज बेहड़ के बयान को झूठ का पुलिंदा व भाजपा सरकार को बदनाम करने की नियत से दिया गया बयान बताया।

शुक्ला ने कहा कि यदि घटना को अंजाम देने से पहले ही पुलिस अपराधियों को पकड़ ले तो ये सत्ता का संरक्षण माना जाएगा या सत्ता द्वारा अपराधियों को वारदात करने से पहले ही पकड़ लेने एक गुड गवर्नेंस माना जाएगा ?

शुक्ला ने कहा कि विकास के मुददे पर हमेशा चुप रहने वाले बेहड़ झूठ व प्रपंच फैलाकर भाजपा सरकार को बदनाम करना चाहते हैं , किच्छा में STF एवं किच्छा पुलिस द्वारा पकड़े गए लोग कांग्रेस प्रत्याशी रहे तिलकराज बेहड़ के साथ देखे गए हैं सोशल मीडिया पर चल रहा है, अपराधी किसी भी पार्टी का झंडा पकड़े भाजपा राज में उसकी जगह जेल में होगी।

शुक्ला ने कहा कि भाजपा शासन में मेरे विधायक काल में किच्छा नगला मार्ग जो बरेली तक चौड़ीकरण हुआ जिसका शिलान्यास भी तत्कालीन मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी एवं अध्यक्षता मैंने की थी तथा चुनाव के पूर्व ही उसमें 75% काम पूरा हो गया था उसे भी बेहड़ ने 1 वर्ष की उपलब्धि में दर्शाया है, ऐसे ही उन्होंने झूठ का महल खड़ा कर रखा है, भाजपा के राज में विकास हुआ है और होगा तथा पूरे देश में अपराधियों को ध्वस्त करने का काम भारतीय जनता पार्टी शासन में हो रहा है।

error: Content is protected !!