किच्छा में एम्बुलेंस को लेकर आंदोलन, एसीएमओ से नोंकझोंक। लोगों बोले एम्बुलेंस न मिलने पर 15 दिन में तीन लोगों ने गंवाई जान। एसीएमओ ने दिया 24 घंटे एम्बुलेंस उपलब्ध कराने का भरोसा
ए ए तन्हा
किच्छा। नगर के सरकारी चिकित्सालय में चौबीस घंटे एम्बुलेंस की सेवा बहाल किए जाने की मांग को लेकर पालिका में नामित सभासद राजीव सक्सेना की अगुवाई में दर्जनों भाजपा एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं ने एक चिकित्सालय परिसर में धरना दिया। ए सी एम ओ हरेंद्र मलिक के आश्वासन के बाद धरना प्रदर्शन समाप्त हुआ।
पालिका में नामित सभासद एवं वरिष्ठ भाजपा नेता एवं पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष अंग्रेज सिंह की अगवाई में देव भूमि ट्रस्ट के बैनर तले दर्जनों भाजपा कार्यकर्ताओं एवं ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने सरकारी चिकित्सालय में धरना प्रदर्शन करते हुए चिकित्सालय में 24 घंटे एंबुलेंस की सेवा बहाल किए जाने की मांग की। सी एच सी के अधीक्षक डॉ एचसी त्रिपाठी के मौजूद न होने पर प्रदर्शनकारियो ने बिना जिला मुख्य चिकित्सा अधिकारी से वार्ता के बगैर प्रदर्शन समाप्त करने से मना कर दिया।
जिस पर सीएमओ आफिस से ए सी एम ओ डा हरेंद्र मलिक को मौके पर भेजा। डॉ हरेंद्र मलिक द्वारा प्रदर्शनकारियों से प्रदर्शन स्थल पर वार्ता न कर उन्हें चिकित्सा अधीक्षक के आफिस में बुलाने एवं वहां वार्ता करने की जिद पर प्रदर्शनकारी बिफर पड़े। प्रदर्शनकारियों के उग्र रूप को देखते हुए मजबूरी में एसीएमओ डॉक्टर हरेंद्र मलिक धरना स्थल पर पहुंचे वहां प्रदर्शन की अगुवाई कर रहे राजीव सक्सेना से वार्ता करते हुए आश्वासन दिया कि शीघ्र एंबुलेंस वाहन की वह व्यवस्था करने की कार्रवाई जिला मुख्यालय जाकर कर देंगे तथा वह एम्बुलेंस 24 घंटे सीएससी परिसर में चिकित्सा सेवा के लिए खड़ी रहेगी। इस आश्वासन के बाद प्रदर्शनकारियों का धरना समाप्त हो गया। प्रदर्शनकारी राजीव सक्सेना का कहना है कि एंबुलेंस सेवा चिकित्सालय ना होने के कारण 15 दिन के भीतर तीन लोग अपनी जान गवा चुके हैं अगर समय से एंबुलेंस सेवा मिल जाती तो नहीं पहुंचा जा सकता था प्राइवेट एंबुलेंस की व्यवस्था करते करते लोगों ने दम तोड़ दिया। इसलिए चिकित्सालय परिसर में 24 घंटे एंबुलेंस वाहन की आवश्यकता है ताकि चिकित्सा सेवा के बिना किसी की मौत ना हो। सकें।इस मौके पर नामित सभासद राजीव सक्सेना,देवभूमि फाउंडेशन ट्रस्ट के अध्यक्ष ज्ञानेश मिश्रा, पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष अंग्रेज सिंह, यूथ कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष पवन कुमार, , महेश कुमार, रवि कश्यप, ऋषि कोली, गुरप्रीत सिंह भोला, मोहम्मद इस्लाम, अजय कश्यप, गोलू आदि थे।
फोटो केसीएचपी पी0 01 सीएचसी में एंबुलेंस की मांग को लेकर प्रदर्शन करते लोग।
फोटो केसीएचपी पी0 2 किच्छा प्रदर्शनकारियों को आश्वासन देते एसीएमओ डॉक्टर हरेंद्र मलिक।