Latest:
उधमसिंह नगर

किच्छा में बदमाशों का दुस्साहस,राइस मिल में चौकीदार पर हमला, आलमारी से 65 हजार की लूट। विधायक बोले पुलिस की उदासीनता का नतीजा। व्यापारियों किया किया कोतवाली में धरने का ऐलान

नरेन्द्र राठौर
रुद्रपुर। ऊधमसिंहनगर के किच्छा में बदमाशों ने बड़ा दुस्साहस किया है। अज्ञात बदमाशों ने देर रात्रि में एक राइस मिल में घुसकर चौकीदार को लोहे की राडो से पीट पीट कर अधमरा कर दिया तथा मिल के आफिस की अलमारी में रखे पैंसठ हजार रुपए लूट कर फरार हो गए।सूचना पर सीओ व कोतवाल पुलिस टीम के साथ पहुंचे तथा घटना स्थल का बारीकी से निरीक्षण किया है।
                          नगर के बरेली रोड पर स्थित खन्ना राइस में बीती रात्रि अज्ञात बदमाशों ने धावा बोलते हुए मिल के चौकीदार को बंधक बना कर लोहे की राडो से पीट पीट कर अधमरा कर दिया। बदमाशों ने मिल के मुनीम के गल्ले मे रखे पैंसठ हजार रूपए लूटकर फरार हो गए। खन्ना राइस मिल के स्वामी संजीव खन्ना ने बताया कि घटना की जानकारी उन्हें सुबह हुई जब वह मिल में आए। उन्होंने घटना की सूचना तुरंत पुलिस को दी। कोतवाल धीरेंद्र कुमार पुलिस टीम के साथ घटना स्थल पर पहुंचे तथा कोतवाल ने घटना की जानकारी सी ओ ओमप्रकाश शर्मा को दी सूचना पर वह भी मौके पर पहुंचे।आला अधिकारियों के निर्देश पर एस ओ जी एव फॉरेंसिक टीम एवं डांग स्कार्ट टीम ने घटना स्थल पर पहुंच कर फिंगर प्रिंट्स लिए है। संजीव खन्ना ने बताया कि चौकीदार की गम्भीर हालत को देखते हुए हायर सेंटर में भर्ती कराया गया है। कोतवाल धीरेंद्र कुमार ने बताया कि मामले के खुलासे के लिए टीमें गठित कर दी गई है।
बाक्स — राइस मिल में लूटपाट करने वाले बदमाशों द्वारा लूटपाट के बाद राइस मिल में लगे कैमरों के डीवीआर बाक्स साथ ले जाना पुलिस के लिए भी चुनौती साबित हो रहा है। इसे स्पष्ट हो गया है कि लूटपाट करने वाले बदमाशों को टेक्निकल जानकारी है तथा राइस मिल स्वामी उनसे परिचित हो सकते हैं। यही कारण है कि अपनी पहचान छिपाने के लिए बदमाश डीवीआर बाक्स साथ ले गए।
बाक्स 
नगर व्यापार मंडल कोषाध्यक्ष नितिन फुटेला ने बताया कि खन्ना राइस मिल में हुई वारदात के विरोध में नगर व्यापार मंडल एवं राइस मिल एसोसिएशन द्वारा कल गुरुवार को कोतवाली परिसर में धरना जाएगा।
बाक्स
पुलिस की उदासीनता से हुई घटना, विधायक 
क्षेत्रीय विधायक तिलकराज बेहड़ ने राइस मिल में हुई लूट की घटना पर अफसोस जताते कहा कि क्षेत्र में क्राइम बढ़ता जा रहा है,जो किच्छा पुलिस की उदासीनता का नतीजा है, किच्छा पुलिस के अधिकारी वारदातों को  रोकने में नाकाम साबित हो रहे हैं जबकि पुलिस को रात्रि गस्त देनी चाहिए ताकि कानून व्यवस्था चाक चौबंद रह सके। उन्होंने सदन में भी इस बात को रखा था  किंतु प्रशासन ने अधिकारियों को खुली छूट दे रखी है और अपराधी बेखौफ घूम रहे हैं ।जिस प्रकार से यह घटना घटित हुई है बहुत ही निंदनीय है  नगर के बीच में स्थित राइस मिल में  खुलेआम अपराधी आते हैं और लूट करके तथा चौकीदार पर जानलेवा हमला करके चले जाते और किच्छा पुलिस के अधिकारी हमेशा क़ी तरह लीपापोती में लग जाते है वो बहुत हि शर्मनाक है पुलिस अधीक्षक को स्वयं इस मामले को अपने हाथ में लेते हुए ऐसे अधिकारियों को तुरंत हटा देना चाहिए तथा घटना का खुलासा शीघ्र से शीघ्र किया जाना चाहिए वरना पुलिस के खिलाफ धरना किया जायेगा।
किच्छा विधायक तिलक राज बेहड़।
error: Content is protected !!