उत्तराखंड

ऊधमसिंहनगर में हथियारों की बड़ी खेप के साथ दो गिरफ्तार।चार पिस्टल,तीन तमंचे,76 कारतूस बरामद।यूपी के एटा से लाकर उत्तराखंड में सप्लाई कर रहे थे हथियार। डीआईजी और एसएसपी ने पुलिस टीम को की 10-10 हजार का ईनाम देने की घोषणा

नरेन्द्र राठौर

रुद्रपुर। ऊधमसिंहनगर में नशे और मादक पदार्थों पर सख्ती से अंकुश लगाने के बाद अब पुलिस ने अवैध हथियारों की तस्करी करने वाले बदमाशों की कमर तोड़ने का काम शुरू कर दिया है,जिसके बाद किच्छा कोतवाली पुलिस ने कलकत्ता फार्म जाने वाले तिराहे पर बाइक सवार दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार कर बदमाशों के पास से 4 हाई क्वालिटी पिस्टल,तीन देसी तमंचे और 76 जिंदा कारतूस बरामद किए है। एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने इसे पुलिस की बड़ी सफलता बताते हुए टीम को दस हजार का ईनाम देने की घोषणा की है।

 

एसएसपी मंजूनाथ टीसी के मुताबिक जिले की पुलिस को मादक पदार्थ व हथियारों के सप्लायर के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के आदेश दिए गए है इसी के साथ गत दिवस किच्छा थाना अध्यक्ष द्वारा गठित की पिपालिया मोड़ पर चैंकिंग कर रही थी,इस दौरान बाइक पर सवार दो लोगों को रोककर चैंक किया गया तो एक के पास 4 पिस्टल32 बोर, तीन देशी तंमचे 315 बोर, 20 कारतूस 315 बोर,56 कारतूस 32 बोर के बरामद हुए है, पूछताछ में दोनों आरोपियों ने अपना नाम शमशेर सिंह उर्फ शेर पुत्र अमर सिंह निवासी रिछौला फार्म बहेड़ी बरेली, दूसरे ने अपना नाम स्मित सिंह पुत्र अमर जीत सिंह निवासी दोपहिया थाना पुलभट्टा बताया है। पूछताछ में अपराधियों ने बताया कि वो इन अवैध हथियारों को दरियागंज एटा से खरीद कर लाते थे और 25000 की हाई क्वालिटी पिस्टल को तराई में ₹50000 में बेचते थे। गिरफ्तार बदमाशों ने यह भी बताया कि वी वो तमंचा ₹5000 में खरीद के लाते थे और तराई में 12 से ₹15000 में तमंचे बेच देते थे। बदमाशों ने बताया कि वो बीते 1 वर्ष से अवैध हथियारों की तस्करी के कार्य को अंजाम दे रहे थे और डिमांड के अनुसार अवैध हथियारों को पुलभट्टा,सितारगंज,शक्तिफार्म और रुद्रपुर में बेचा करते थे।

खुलासा करने वाली पुलिस टीम के साथ एसएसपी मंजूनाथ टीसी

इस पूरे मामले को बेहद गंभीरता से लेते हुए जिले के एसएसपी ने अब एसओजी को यह जिम्मेदारी दी है कि वो यह पता लगाएं कि पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए दोनों हथियार तस्करों ने बीते 1 वर्ष में किन-किन लोगों को अवैध हथियारों की सप्लाई की है साथ ही एसएसपी ने अवैध हथियारों की तस्करी करने वाले अपराधियों से सख्ती से निपटने की खुली छूट में एसओजी को दे दी है। किच्छा कोतवाली पुलिस द्वारा किए गए सराहनीय कार्य के दृष्टिगत एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने किच्छा कोतवाली पुलिस की टीम को ₹10000 इनाम के तौर पर देने की घोषणा करते हुए पुलिस टीम की हौसला अफजाई भी की। उधर एसएसपी की प्रेस वार्ता के दौरान मौके पर एसपी सिटी मनोज कत्याल,सीओ किच्छा ओपी शर्मा और किच्छा कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक सहित पूरी पुलिस टीम भी मौजूद रही।

error: Content is protected !!