Latest:
उधमसिंह नगर

किसान नेता से बंद कमरे में बात,मीडिया से बनाए रखी दूरी। रुद्रपुर पहुंचे यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश। फोटो खिंचाने के डर से अखिलेश को चौखट तक छोड़ने भी नहीं आये विर्क

नरेन्द्र राठौर
रुद्रपुर। यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री एवं सपा मुखिया अखिलेश यादव रविवार को रुद्रपुर पहुंचे। उन्होंने सपा से जुड़े किसान नेता तजिंदर सिंह विर्क के घर पहुंचकर उन्हें बंद कमरे बात की,और चलते बने। इस बीच उन्होंने मीडिया से दूरी बनाए रखी, मीडिया को न किसान नेता के घर में घुसने दिया गया,और न निकलते समय अखिलेश ने मीडिया कै सवाल जबाव करने का मौका दिया, उन्होंने मीडिया से सिर्फ यही कहा शीघ्र ही उत्तराखंड में नए सिरे से संगठन का चुनाव किया जायेगा। इधर रुद्रपुर में जिस किसान नेता के घर पूर्व सीएम मिलने पहुंचे थे वह उन्हें गेट तक विदा भी करने नहीं आए। जिसको लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया, राजनीति विश्लेषकों की मानें तो यह स्पा की पूरी रणनीति का हिस्सा है,देश में पिछले बर्ष हुए किसान आंदोलन में अधिकांश सपा, कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों के बड़े नेता शामिल हुए थे, जिसमें रुद्रपुर के स्पा नेता तजिंदर सिंह विर्क भी शामिल थे, उन्हीं की अगुवाई में तराई क्षेत्र में खासकर ऊधमसिंहनगर और यूपी के रामपुर, बरेली में किसानों आंदोलन से गुमराह करके थोड़ा गया था, भाजपा समय समय पर इसके आरोप भी लगाती रही है, लेकिन विपक्षी दलों ने कभी भी रात स्वीकार नहीं की। बताते हैं अखिलेश ने इसी बजह से सपा और किसान विर्क से मुलाकात करने के दौरान मीडिया से दूरी बनाए रखी। और विर्क उन्हें विदा करने भी नहीं आये, क्योंकि विर्क ऐसा करते तो मीडिया में उनके फोटो प्रकाशित होते। जो भविष्य में स्पा और किसान नेता दोनों के लिए मुश्किल भरे साबित होते।

error: Content is protected !!