Latest:
उधमसिंह नगर

कोर्ट के दरबाजें पर दस्तक देने से पहले कबूतरबाज अरेस्ट। युवती को विदेश भेजने के नाम पर की थी 21 लाख की ठगी। फर्जी आफर लेटर देकर की धोखाधड़ी

नरेन्द्र राठौर

रुद्रपुर (खबर धमाका)। ऊधमसिंहनगर में बैठे कबूतरबाज बेरोजगार युवाओं को विदेश भेजने के नाम पर जमकर ठगी कर रहे हैं। आईटीआई पुलिस ने एक ऐसे ही ठग को कोर्ट के दरवाजे पर दस्तक देने से पहले गिरफ्तार कर लिया है।

आईटी पुलिस के मुताबिक एक युवती ने तहरीर देकर बताया था कि बलवन्त सिंह पुत्र कुलवंत सिंह* निवासी कचनाल गुसाँई थाना आईटीआई ने उसे विदेश भेजने के नाम पर 21 लाख की धोखाधड़ी की है।

विदेश भेजने के नाम पर षड़यन्त्र रचकर फर्जी दस्तावेज तैयार कर नकली ऑफर लैटर को असली बताकर वादिनी से 21,07,000/- रु0 (इक्कीस लाख सात हजार रुपये) हड़प कर धोखाधड़ी* व गाली गलौच कर जान से मारने की धमकी देने के आधार पर थाना आईटीआई में एफआईआर नं0 85/23 धारा 420,467,468,471,504,506 आईपीसी

एसएसपी डॉ0 मंजुनाथ टी सी अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम का गठन किया गया ।टीम द्वारा गिरफ्तारी हेतु विभिन्न स्थानों पर दबिशें दी गयी  काफी समय से फरार चल रहे अभियुक्त को बुधवार को  सत्र न्यायालय रुद्रपुर के मुख्य गेट के पास से गिरफ्तार किया गया।    कबूतरबाजी में संलिप्त किसी भी अपराधी को बख्शा नहीं जाएगा उनके विरुद्ध कठोर वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।*

गिरफ्तार अभियुक्त
बलवन्त सिंह पुत्र कुलवंत सिंह* निवासी कचनाल गुसाँई थाना आईटीआ।

 

error: Content is protected !!