Latest:
उत्तराखंड

खाकी दागदार, महिला व छात्र से छेड़छाड़ में फंसे पुलिस कर्मी।दोनों मामले में केस दर्ज, एसएसपी नैनीताल ने किया निलंबित।

नरेन्द्र राठौर

रुद्रपुर। उत्तराखंड के नैनीताल जनपद में दो पुलिस कर्मियों के हरकत से खाकी दागदार हो गरी है,एक ममाले मे पुलिस कर्मी पर महिला बैंक कर्मी तो दूसरे मामले में पुलिस कर्मी पर छात्रा से छेड़छाड़ के आरोप लगे हैं, दोनों आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज हो गया है,इधर नैनीताल के एसएसपी पंकज भट्ट ने दोनों पुलिस कर्मियों को निलंबित कर दिया है।

यह भी पढ़ें 

*रुद्रपुर में सीलिंग जमीन पर बुल्डोजर की कवायद। प्रशासन के एक्शन से हजारों लोगों की उडी नींद। 375 एकड़ जमीन पर हाईकोर्ट ने लगा रखी है रोक। 9 मार्च 2017 के बाद बने भवनों को माना जायेगा अवैध। नोटिस बांटने में जुटी पांच टीमें,30 नंबर तक देने होंगे दस्तावेज। https://khabardhmaka.com/?p=1707

पहली घटना हल्द्वानी कोतवाली थाना क्षेत्र के बेलबाबा मंदिर के पास का है जहां हल्द्वानी की रहने वाली एक महिला बैंक कर्मी उधम सिंह नगर गदरपुर में तैनात है पुलिस में तहरीर देते हुए महिला ने कहा है कि मंगलवार देर शाम रोडवेज बस से बैठकर रुद्रपुर से हल्द्वानी आ रही थी इस दौरान एक युवक ने रास्ते में उसके साथ छेड़छाड़ की घटना को अंजाम दिया हल्द्वानी आने पर उसने 1090 पर पुलिस को शिकायत की जिसके बाद आरोपी बेलबाबा मंदिर के पास बस से उतरकर फरार हो गया पूरे मामले में पुलिस ने जांच पड़ताल की तो छेड़छाड़ करने वाला आरोपी 46 वाहिनी पीएसी रुद्रपुर का बताया गया।                               महिला के तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने आरोपी पुलिसकर्मी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है तो वही हल्द्वानी पुलिस ने सिपाही पर कार्रवाई के लिए पीएसी मुख्यालय को रिपोर्ट भेजी है।दूसरी घटना बुधवार की है कालाढूंगी निवासी एक युवती ने पुलिस को बताया कि वह एमबीपीजी काॅलेज में बीएससी की छात्रा है सुबह घर से बस में सवार हुई इस बीच उसके बगल में पुलिस की वर्दी में एक युवक आकर बैठ गया और जबरदस्ती बातें करने लगा लामाचौड़ पहुंचते ही उसने गलत तरीके से छूना शुरू कर दिया घबराते हुए उसने अपने दोस्तोको काॅल किया इस दौरान आरोपी पुलिसकर्मी वहां से भाग खड़ा हुआ ।

पुलिस के जांच पड़ताल में पता चला कि छात्रा के साथ छेड़छाड़ करने वाला पुलिसकर्मी जो 15 दिन पहले ही चमोली से नैनीताल जनपद को आया है और नैनीताल पुलिस लाइन में तैनात है। पूरे मामले में मुखानी पुलिस ने आरोपी पुलिसकर्मी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। एसएसपी पंकज भट्ट ने बताया कि छात्रा से छेड़छाड़ करने वाले सिपाही को निलंबित कर दिया है। तो वही दोनों पुलिसकर्मियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

error: Content is protected !!