खेड़ा प्रकरण में पुलिस ने बढ़ाई धारा,दो नबलिग समेत चार गिरफ्तार। मंदिर परिसर में फोर्स तैनात,आठ लोगों पर केस
नरेन्द्र राठौर
रुद्रपुर। उधमसिंहनगर के रुद्रपुर शहर में बीती शाम खेड़ा कॉलोनी मंदिर में चल रहे धार्मिक अनुष्ठान में खलल डालने के मामले में पुलिस ने आठ लोगों पर मुकदमा दर्ज करने के बाद दो नाबालिग समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने सीसीटीवी खंगालने के बाद दर्ज मुकदमे में धाराओं में भी बढ़ोत्तरी की है ।
गौरतलब है की बीती रात खेड़ा मंदिर में चल रहे धार्मिक अनुष्ठान के दौरान कुछ युवकों पर हिन्दू संगठनों ने अन्दर घुसकर मारपीट,पथराव के आरोप लगाए थे,इस मामले में मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने घटना को दो पक्षों का विवाद करार दिया था, कोतवाल विक्रम राठौर ने बताया कि कोतवाली पुलिस ने आईपीसी की धारा 147,148, 323, 506 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। वहीं इस पूरे मामले मे राजा रस्तोगी पुत्र रामनिवास रस्तोगी निवासी खेड़ा की तरफ से दी गई तहरीर के आधार पर रुद्रपुर कोतवाली पुलिस ने मनोज राय, समीर, गुलफाम, नसीम, फैजान, सोहेल, अरबाज, जैनु समेत अन्यो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। इधर पुलिस ने आरोपी अरबाज पुत्र फरीदखान निवासी वार्ड नंबर 14 व मनोज राय पुत्र उत्तम अधिकारी निवासी खेड़ा समेत चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया पूरे मामले की जांच उपनिरीक्षक के सी आर्य ने बताया की सीसीटीवी फुटेज खगाने के बाद आरोपियों पर आईपीएस की धारा 34,504,153a,295a व 290 की बढ़ोत्तरी की गयी है। बढ़ाई गरी धाराओं से साफ है की पुलिस को आरोपियों पर हिन्दू संगठनों के द्वारा लगाए गए आरोपों के सबूत मिल गये है।