खेलों में पुलिस की शान,मुकेश को कप्तान ने किया सम्मानित। पावर लिफ्टिंग में जीते चुके दर्जनों पदक, बतौर कोच भी दिलवाए है पदक
नरेन्द्र राठौर
रुद्रपुर। 71st ऑल इंडिया पुलिस गेम 2022 पुणे में बतौर चीफ कोच उत्तराखंड राज्य को 10 पदक दिलवाए दिलवाने के साथ ही वर्ड पुलिस गेम्स कनाडा 2023 में भी पावर लिफ्टिंग में यह क्वालीफाई हो चुके एउपनिरीक्षक मुकेश पाल को एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने सम्मानित कर उन्हें बधाई दी। मुकेश वर्तमान में ऊधमसिंहनगर पुलिस लाइन में तैनात है।
इनसे मिलिए यह है मुकेश पाल,
वर्तमान समय में यह अपर उप निरीक्षक पद पर पुलिस लाइन में तैनात हैं, इनके द्वारा
👉🏻एशियन चैंपियनशिप, रशिया/उज़्बेकिस्तान 2003-04,में कांस्य पदक जीता गया हैं।
👉🏻कॉमनवेल्थ 2009-10 पुणे,में स्वर्ण पदक जीता गया हैं।
👉🏻वर्ल्ड चैंपियनशिप,लंदन(इंग्लैंड) 2011 में रजत पदक जीता गया हैं।
👉🏻वर्ल्ड पुलिस एंड फायर गेम्स,आयरलैंड 2013 में रजत पदक जीता गया हैं।
👉🏻वर्ल्ड पुलिस एंड फायर गेम्स,वर्जीनिया(यूएसए) 2015 में रजत और कांस्य पदक जीता गया हैं।
👉🏻वर्ल्ड पुलिस एंड फायर गेम्स, लॉस एंजिल्स(यूएसए) 2017 में रजत और कांस्य पदक जीता गया हैं।
👉🏻वर्ल्ड पुलिस एंड फायर गेम्स,चेंगदू(चाइना)2019 में 02 कांस्य पदक जीते गए हैं।
यह उधम सिंह नगर जिला पुलिस और उत्तराखंड पुलिस की शान हैं💐💐