Latest:
उधमसिंह नगर

गजब,चोरी की चोरी और सीनाजोरी। रुद्रपुर में विधुत विभाग की टीम पर हंमला। पार्षद व उसके भाई पर केस दर्ज। विधुत विभाग ने गिरफ्तारी न होने पर दी हड़ताल की चेतावनी

नरेन्द्र राठौर

रुद्रपुर। चोरी की चोरी और सीनाजोरी। रुद्रपुर में एक निर्दलीय पार्षद व उसके भाई पर विधुत विभाग की टीम ऐसे ही आरोप लगाकर केस दर्ज कर कराया है। दोनों पर विधुत विभाग के ऊर्जा निगम के अवर अभियंता पारूल कुमार को बंधक बनाने का प्रयास का भी आरोप लगा। इधर मुकदमा दर्ज होने के बाद विभाग ने दोनों की गिरफ्तारी की मांग भी तेज कर दी है। गिरफ्तारी न होने पर 01 अप्रैल से हड़ताल की चेतावनी दी गरी है।

विधुत विभाग के कवर अभियंता पारुल चौधरी ने बताया कि विभागीय टीम और सतर्कता इकाई राजस्व वसूली के साथ ही जगह जगह विद्युत चेकिंग कर रहे हैं। शुक्रवार को टीम ग्राम रामनगर में गौरव शर्मा के घर पहुंची। जहां पर विद्युत चेकिंग करते समय बिजली चोरी मिली। इस दौरान गौरव शर्मा ने चेकिंग का विरोध करते हुए विद्युत विभाग के कर्मचारियों के साथ ही सतर्कता इकाई के कमियों से हाथापाई की।

बीच बचाव कर समझाने का प्रयास किया गया तो गौरव का भाई सौरभ शर्मा भी मौके पर पहुंच गए। उन्होंने गौरव शर्मा का साथ देते हुए कहा कि तू मुझे नहीं जानता अगर जानता तो तू मेरे घर में विद्युत चेकिंग नहीं कर सकता। तेरे जैसे कई जेई हमने पहले भी कई बार ठीक किए है। यह कहते हुए उसे जान से मारने की धमकी दी गई। साथ ही उनसे चेकिंग रिपोर्ट छीनकर फाड़ दिया। जिसके बाद उन्होंने उनका मुंह दबाते हुए हाथापाई की और फिर बंधक बनाने का प्रयास किया।
यह देख अन्य कर्मचारियों ने उसे छुड़ाया। बताया जा रहा की दोनों ने बिजीलेंस टीम व अन्य कर्मचारियों के साथ भी धक्का मुक्की और मारपीट की है। तहरीर के आधार पर पुलिस ने दोनों भाइयों पर सरकारी कार्य और सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने के साथ ही हाथापाई और अपहरण के प्रयास का केस दर्ज कर लिया है।
error: Content is protected !!