गजब,चोरी की चोरी और सीनाजोरी। रुद्रपुर में विधुत विभाग की टीम पर हंमला। पार्षद व उसके भाई पर केस दर्ज। विधुत विभाग ने गिरफ्तारी न होने पर दी हड़ताल की चेतावनी
नरेन्द्र राठौर
रुद्रपुर। चोरी की चोरी और सीनाजोरी। रुद्रपुर में एक निर्दलीय पार्षद व उसके भाई पर विधुत विभाग की टीम ऐसे ही आरोप लगाकर केस दर्ज कर कराया है। दोनों पर विधुत विभाग के ऊर्जा निगम के अवर अभियंता पारूल कुमार को बंधक बनाने का प्रयास का भी आरोप लगा। इधर मुकदमा दर्ज होने के बाद विभाग ने दोनों की गिरफ्तारी की मांग भी तेज कर दी है। गिरफ्तारी न होने पर 01 अप्रैल से हड़ताल की चेतावनी दी गरी है।
विधुत विभाग के कवर अभियंता पारुल चौधरी ने बताया कि विभागीय टीम और सतर्कता इकाई राजस्व वसूली के साथ ही जगह जगह विद्युत चेकिंग कर रहे हैं। शुक्रवार को टीम ग्राम रामनगर में गौरव शर्मा के घर पहुंची। जहां पर विद्युत चेकिंग करते समय बिजली चोरी मिली। इस दौरान गौरव शर्मा ने चेकिंग का विरोध करते हुए विद्युत विभाग के कर्मचारियों के साथ ही सतर्कता इकाई के कमियों से हाथापाई की।