नजूल नीति,ऊधमसिंहनगर में एक भी गरीब को नहीं मिला मालिकाना हक। विधायक शिव अरोरा की समीक्षा बैठक में सच आया समाने,बोले पूर्व जनप्रतिनिधि रही कमियां,अब नए सिरे से बनाई जायेगी नीति।
नरेन्द्र राठौर
रुद्रपुर। उत्तराखंड में विधानसभा चुनावों से पहले 11दिसबंर 2021 आयी नजूल नीति का गरीब एक भी गरीब व्यक्ति को लाभ नहीं मिल पाया,नीति के तहत एक बर्ष में सिर्फ 04 नये प्रस्ताव प्रशासन तक पहुंचे, जिसमें सिर्फ एक ही फ्रीहोल्ड हो पाया। इसका खुलासा विधायक शिव अरोरा प्रशासन के साथ समीक्षा बैठक के बाद पत्रकारों से वार्ता करते हुए किया। उन्होंने इसके लिए पूर्व जनप्रतिनिधि को दोषी ठहराते हुए शीघ्र ही नहीं नीति लाने की बात कही।
शुक्रवार को शिव अरोरा ने विधानसभा का सबसे गम्भीर ओर महत्वपूर्ण विषय नजूल पर निवासरत हजारों परिवारों को उनका मालिकाना हक मिले उस पत्रकार वार्ता की। जिसको बहुत लंबे समय से सक्ता के गलियारों में काफी बार उठा पटक चलती रही । वही विधायक ने बताया पिछले वर्ष दिसम्बर माह में नजूल पर मालिकाना हक हेतु आयी नई पॉलसी जिसका लाभ हमारे मलिन बस्तियों में रहने वाले गरीब परिवार को इसका लाभ बिल्कुल नही मिला या कहे कि यह पॉलसी अपने उद्देश्य की पूर्ति करती नजर नही आई। विधायक शिव अरोरा ने कहा नई पॉलसी में मात्र चार आवेदन हुए और जिसमे से एक आवेदनकर्ता ही इसका लाभ ले पाया ।
वही पिछली दिसम्बर में आये यह नजूल पॉलसी इस 2022 दिसम्बर की दस तारीख को पॉलसी एक्सपायर हो गयी। इससे स्पष्ट प्रतीत हो कि पिछली दिसम्बर में आई पॉलसी अत्यंत जटिल थी जिसके करते इसका लाभ रुद्रपुर गरीब जनता को नही मिल पाया। विधायक ने बताया मार्च 2009 में आई पुरानी पॉलसी जिसमे 2559 परिवारों ने आवेदन किये थे जिनके सर्किल रेट के 25% जमा थे उसमें 1256 परिवार ही उसका लाभ ले पाये ओर उनको मालिकाना हक मिला। विधायक शिव अरोरा ने कहा 50 वर्ग मीटर तक निवासरत हमारे गरीब परिवार उनको फ्री मालिकाना हक मिलना था मगर वह इससे वंचित रहे जिसका कारण रहा की नई पॉलसी इतनी जटिल थी जो हमारी गरीब जनता के लिये उसके मानक पूरे करना अत्यंत कठिन रहा और यही कारण था कि इस बारह माह की पॉलसी का लाभ सीधे जाना तक नही मिल सका। विधायक शिव अरोरा ने कहा उन्होंने इस महत्वपूर्ण विषय पर कलेक्ट्रेट परिसर में प्रशासनिक अधिकारियों से वार्ता की आखिर क्या कारण है जो जनता इसके सीधे लाभ नही ले पाये विधायक ने विस्तार से समीक्षा बैठक में एडीएम नजूल जय भारत सिंह, एसडीएम प्रत्युष सिंह नगर निगम से गोस्वामी मौजूद रहे जिन्होंने पुरानी पॉलसी में आये आवेदन ओर नई नीति में आये आवेदन का ब्यौरा दिया ।विधायक शिव अरोरा ने कहा हमारी सरकार की मंशा है कि इस पॉलसी का लाभ जनता को मिले लेकिन ऐसा होता नजर नही आया। विधायक ने कहा 50 वर्ग मीटर से कम पर काबिज नजूल पर बसे लोगो के लिये पात्रता पूरी करना सम्भव नही है जिस कारण इस नजूल नीति का लाभ गरीब परिवार को नही मिल पाया जिनको निशुल्क मालिकाना हक दिया जाना था। प्रदेश की पुष्कर धामी सरकार चाहती है कि गरीब को इस नीति का लाभ मिले मगर नजूल नीति के बनते समय उस समय के जनप्रतिनिधि द्वारा ऐसा कोई सुझाव ऐसी कोई योजना सरकार को अवगत नही कराई गई जिसका खमियाजा यह निकला कि नजूल नीति का लाभ हमारे गरीब लोगों को नही मिल पाया ओर इसकी जटिलता इतनी अधिक थी कि यह नीति अपने उद्देश्य की पूर्ति करती नजर नही आई। विधायक शिव अरोरा ने कहा जनप्रतिनिधि की जगरूकता न होने के कारण आज तक हमारे रुद्रपुर की गरीब जनता इस नजूल नीति के लाभ से वंचित रहे। निश्चित रूप से विधायक ने कहा जनता ने सेवा का मौका मिला है और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की है और अब नई नीति जो गरीबो के उद्देश्य को पूर्ति करती नजर आये और इस नीति में संशोधन करवाते हुए जिसके रुद्रपुर की जनता से सुझाव लेकर ओर प्रशासनिक अधिकारियों से समवय करते हुए देहरादून शासन में वार्ता करेगे ओर एक नए सुझावों ओर संशोधन के साथ पॉलसी को लाया जायेगा जो गरीब जनता के हित मे होगी और 50 वर्ग मीटर से कम पर लोगो के लिये फ्री लाभ मिले इसको सुनिश्चित करवाना आपके विधायक का कर्तव्य है और इसको करवाया जायेगा। वही विधायक शिव अरोरा ने कहा उन्होंने हाल ही में विधानसभा सत्र के दौरान काशीपुर बाईपास रोड चौड़ीकरण का विषय उठाया गया जिसको लेकर पूर्व में प्रस्तावित प्रस्ताव को पुनर्जीवित करने हेतु पीडब्लूडी मंत्री सतपाल महाराज ओर सचिव से मिले । उन्होंने कहा उनके द्वारा प्रयास किया गया है कि पूर्व के प्रस्ताव को ही जीवित करने का प्रयास है लेकिन पूर्व के जनप्रतिनिधि द्वारा बाईपास चौड़ीकरण के प्रस्ताव को निस्तारण के लिये लिखित चिट्ठी देना यह बेहद आश्चर्यजनक है उनकी सोच यह विकास विरोधी सोच दर्शाती है उन्होंने दस साल विधायक के रूप में रुद्रपुर को कितना पीछे ले जाने का कार्य किया है। निश्चित रूप से जनता के सहयोग से नजूल नीति में सुधार और अन्य रुद्रपुर के विकास को लेकर एक अच्छी सोच से आगे बढ़ने का कार्य कर रहे हैं और बेहतर रुद्रपुर के संकल्प के साथ कार्य करेगे। इस दौरान जिला महामंत्री अमित नारंग, मडंल अध्यक्ष सुशील यादव , हरीश भट्ट, सुरेश कोली, गजेंद्र प्रजापति , राधेश शर्मा, धीरेश गुप्ता, ललित बिष्ट, मयंक कक्कड़, विजय डे, सुरेश शर्मा, संजीव शर्मा, आदेश भरद्वाज व अन्य लोग मौजूद रहे।