Latest:
उधमसिंह नगर

गजब,रुद्रपुर में बदमाशों ने सुपारी किलर बताकर कर दी लूट।बाइक सवार को आगबा कर खाते से निकलाए पैसे,जान बख्शने के बदले में मांगे थे 50 हजार रुपया। पुलिस दो दबोचे,दो फरार।

 

नरेन्द्र राठौर

रुद्रपुर। ऊधमसिंहनगर के जिला मुख्यालय पर लुटेरों के गैंग ने एक सनसनीखेज और हैरानी भरी घटना को अंजाम दिया। लुटेरों ने अपने आपको सुपरी किलर बताकर बाइक सवार को आगबा कर लिया, फिर उससे एटीएम कार्ड से 20हजार रुपए निकलवा कर लूट की घटना को अंजाम दे डाला। आरोपित ने पीड़ित को जिंदा छोड़ने के बदले में 50 रुपया की मांग की थी, मामले में ट्रांजिट कैंप पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि दो फरार बताए जा रहे,

 

एसएसपी मंजूनाथ टीसी के मुताबिक आवास विकास निवासी सुशान्त पुत्र तपन कुमार थाना ट्राजिट कैम्प तहरीर देकर बताया था 28 नम्बर की रात्री वह जगतपुरा से अपनी मोटर साईकिल पर सवार विवेकानन्द स्कूल आवास विकास होते हुये अपने घर आवास विकास जा रहा था कि अचानक से दो अनजान युवको ने विवेकानन्द स्कूल आवास विकास के पास मेरी मोटर साईकिल के आगे अपनी मोटरसाईकिल लगा दी। उसी समय उनके जानने वाले 2 व्यक्ति एक मोटर साईकिल पर सवार होकर आये। मेरे को मां बहन की गालियां देते हुये बोले कि तुमने अपनी मोटरसाईकिल की किस्ते जमा नहीं की है और मेरी मोटरसाईकिल की चाबी निकालने की कोशिश की। मारने की धमकी दी। प्रार्थी को मोबाइल फोन में वीडियो दिखाया कि तुझे इसी तरह मार मारकर जान से मार देंगे। तुझे मारने के लिए हमे 30,000/- रूपये मिले है। मुझ प्रार्थी से कहा कि तुझे अपनी जान बचानी है तो हमे 50,000/- रूपये दे दे नही तो हम तुझे जान से मार देंगे। मुझ प्रार्थी ने कहा कि मेरे पास रूपये नहीं है फिर उन्होने मुझ प्रार्थी की जेब से जबरन पर्स निकाल लिया और उसका एटीएम भी ले लिया। जबरन अपनी गाड़ी पर बैठाकर रिंग रोड़ आवास विकास के एसबीआई एटीएम पर ले गये और मेरे से रू 20,000/- एटीएम से निकलवाये। मुझ प्रार्थी को धमकी दी कि दिनांक- 02.12.2022 तक रू 30,000/- नहीं दिये तो तुझे जान से मार देंगे। अतः श्रीमान जी से प्रार्थना है कि प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करने की कृपा करें। मामले को गंभीरता से लेते हुए अभियोग पंजीकृत कर मुकदमे की विवेचना उ०नि० नीमा बोहरा चौकी प्रभारी आवास विकास सौंपी कर टीम का गठन किया गया था

बदमाशों को दबोचे वाली टीम के साथ एसएसपी मंजूनाथ टीसी

टीम सोमवार वार को घटना को अंजाम देने वाले अंकित यादव पुत्र व्यास यादव उम्र 22 वर्ष निवासी गौरी कला पोस्ट गोकुल नगर थाना किच्छा जिला उधम सिंह नगर 2- रिंम्पू सिंह उर्फ रिंपी पुत्र कश्मीर सिंह उम्र 24 वर्ष निवासी बिंदु खेड़ा थाना रुद्रपुर जिला उधम सिंह नगर को गिरफ्तार किया गया व अंकित यादव उपरोक्त के पास से ₹3500 व एक एटीएम कार्ड एसबीआई बैंक का जिस पर बरामद हुआ ,वही रिंम्पू सिंह उर्फ रिंपी पास से 4500 रुपए बरामद हुए। पुलिस पूछताछ में दोनों व्यक्तियों द्वारा बताया गया कि उन्होंने व उनके अन्य दो साथी सुखविंदर सिंह उर्फ सुखी पूछताछ पुत्र मक्खन सिंह निवासी लालपुर नारायणपुर थाना किच्छा जिला उधम सिंह नगर और खजान सिंह निवासी बागवाला घटना के दिन गंगापुर रोड से एक व्यक्ति जो एक महिला के साथ किच्छा की ओर से मोटरसाइकिल से ट्रांजिट कैंप की तरफ जाते हुए देखा और उनका पीछा किया और उनकी वीडियो बना ली जब वह व्यक्ति महिला को ट्रांजिट कैंप छोड़कर जगतपुरा पहुंचा तो हम चारों ने जगतपुरा में स्वयं को फाइनेंस कंपनी का बताकर उसे रोक लिया उसने अपना नाम सुसांता बताया और उसे सड़क किनारे ले जाकर वीडियो वायरल करने की धमकी देकर उसे ₹50000 देने हेतु कहा और जबरन सुशान्त को गाड़ी में बैठाकर रिंग रोड आवास विकास स्थित एटीएम से ₹20000 निकलवा कर व उसका पर्स जिसमें कुछ रुपए व उसका एटीएम कार्ड, आधार कार्ड व ड्राइविंग लाइसेंस था छीन कर ले गये और पैसे आपस में बराबर 5000- 5000₹ बांट लिए हमने सुशान्त से 30,000 रुपए 2 तारीख को देने हेतु धमकाया था सुखविंदर उर्फ सुखी हमारे गैंग का मुखिया है हमने ऐसे कई लोगों का पीछा कर उन्हें डरा धमका कर उनसे पैसे लूटे है । हमारे मुखिया सुखविंदर ने मुकदमा वादी सुशान्त को फोन किया था कि वह ₹30000 तैयार रख ले। सुखविंदर ने आज हमको यहां पैसे लेने के लिए भेजा था बोला था कि सुसांता रात 08.00 बजे वहां पर पैसे देने आएगा जिस कारण हम दोनों यहां पर आए थे सुशांता का इंतजार कर रहे थे कि आप लोगों ने पकड़ लिया। बरामदा पैसों के बारे में पूछने पर बताया कि यह पैसे सुशान्त से लूटे हुए पैसे हैं कुछ पैसे हमारे खर्च हो गए हैं। अतः मुकदमा उपरोक्त में धारा 34 / 411 IPC की वृद्धि की गयी है।

 

error: Content is protected !!