गदरपुर में भाजपा नेताओं पर हंमले के पांच आरोपी गिरफ्तार। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त पांच बाईकें व कार भी की जप्त। आरोपियों की सम्पत्ति की भी जांच शुरू
रुद्रपुर। ऊधमसिंहनगर में दो दिन पहले गदरपुर दो भाजपा नेताओं पर सरेआम हमला करने के आरोपी पांच लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, पुलिस ने आरोपियों की पांच बाईकें वह एक भी जप्त कर ली है, पुलिस इधर मुख्य आरोपियों की सम्पत्ति की भी जांच कर रही। तहसील की टीम ने शनिवार को मुख्य आरोपी की कोठी पैमाइस भी। पुलिस के एक्शन से आरोपियों के होश उड़े हुए है, एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने आरोपियों पर संगठित गैंग चलाने का आरोप लगाया है। माना जा रहा की आरोपियों के खिलाफ गुंडा एक्ट में में भी कार्यवाही की जायेगी।
हंमले के आरोपी अशफाक की कोठी की पैदाइश करती तहसील की टीम
पुलिस के मुताबिक शुक्रवार को मुख्य मार्ग पर गड्ढे भरने के चलते मामूली कहासुनी के दौरान दो पक्षों में विवाद हो गया था। विवाद इतना बढ़ गया कि एक पक्ष के लोगों ने भाजपा विधायक के प्रतिनिधि सचिन बत्रा और भाजपा नेता राजेश गुम्बर मिन्नी पर लाठी-डंडों से हमला कर घायल कर दिया था। घटना से गुस्साए भाजपाइयों ने सैकड़ों की संख्या में थाने के बाहर मुख्य मार्ग पर धरना देते हुए बाजार बंद करा दिया था।
सूचना पर एएसपी, क्षेत्राधिकारी और जिले के कई थानों की पुलिस एवं एक प्लाटून पीएसी भी पहुंच गई थी। एसएसपी के आश्वासन पर करीब तीन घंटे बाद रात नौ बजे भाजपाई धरने से उठे। पुलिस की तत्परता से अब स्थिति नियंत्रण में है। पुलिस ने शिव मंदिर वार्ड सात निवासी सचिन बत्रा की तहरीर पर ग्राम पत्थरकुई निवासी शहबाज, जहांबाज, अशफाक, दिलशाद, सरफराज और कुछ अन्य लोगों के खिलाफ धारा 147, 307, 323, 332, 353, 504 व 506 के तहत केस दर्ज कर लिया है।
पुलिस टीम ने नामजद अभियुक्तों में से शहबाज, जहांबाज, अशफाक और दिलशाद के अलावा एक अन्य जावेद को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि अन्य आरोपितों की तलाश की जा रही है। सीओ बीएस भंडारी ने बताया कि घटना की जांच एसआई गौरव जोशी को सौंपी गई है।
तहसील प्रशासन ने आरोपित के आवास की पैमाइश कराई
गदरपुर। एसएसपी के निर्देश पर सीओ के दिशा निर्देशन में तहसील प्रशासन की टीम ने मुख्य आरोपित अशफाक के घर की पैमाइश कराई है। शुक्रवार को तहसील के कानूनगो गरीब सिंह राणा और पटवारी दीपक वर्मा ने टीम के साथ ग्राम पत्थरकुई पहुंचकर प्रमुख आरोपित अशफाक के आवास की पैमाइश की। पैमाइश की रिपोर्ट एसएसपी को भेजी जाएगी। एसडीएम राकेश चंद तिवारी ने बताया कि आरोपितों का अतिक्रमण पाया गया तो प्रशासन उसे ध्वस्त भी करवा सकता है।