Latest:
उधमसिंह नगर

गुंडागर्दी पड़ी भारी, रुद्रपुर में भाजपा पार्षद समेत पांच पर मुकदमा। एसएसपी की सख्ती पर हुआ एक्शन। पैसे मांगने पर पीड़ित के घर में घुसकर की थी मारपीट।पार्षद पर पहले भी लगते रहे गंभीर आरोप

नरेन्द्र राठौर
रुद्रपुर(खबर धमाका)। महानगर के ट्रांजिट कैंप क्षेत्र में भाजपा पार्षद को गुंडागर्दी करनी भारी पड़ गयी है। एसएसपी के निर्देश पर पुलिस ने सरेआम मारपीट करने के मामले आरोपी पार्षद समेत अन्य लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
शहर के वार्ड नंबर आठ निवासी दुर्गेश ने पुलिस को सौंपी तहरीर में कहा की मोहल्ले के अशोक रस्तोगी पर 1.68 लाख रुपया बकाया थे,काफी समय से अशोक उसे पैसे नहीं लौटाए रहा था, सोमवार को उसने कुछ लोगों को बुलाकर मामले की पंचायत बुलाने की तैयारी की थी,इसकी भनक अशोक को मिल गयी, अशोक ने पंचायत होने से पहले क्षेत्र के भाजपा पार्षद शिव कुमार गंगवार को बुला लिया। आरोप है पहले अशोक के घर पर पार्षद और अन्य लोगों शराब पी और फिर पार्षद अशोक के साथ उसके घर आकर गाली गलौज करने लगे, शिकायत कर्ता के पिता अनिल व परिवार ने विरोध किया तो उनपर हमला बोलकर जमकर मारपीट की गयी, जिसमें अनिल सिर,मुंह पर गंभीर चोट आयी है उसकी हालत गंभीर है, परिवार के अन्य लोग भी घायल हुए हैं।मामले की एक अडियो भी वायरल हुई है, जिसमें पार्षद धमकी देते हुए नजर आ रहा है।इधर तहरीर के बाद भी स्थानीय पुलिस ने कार्रवाई नहीं की तो बुधवार को पीड़ित परिवार ने एसएसपी मंजूनाथ टीसी से मुलाकात कर घटना में न्याय की गुहार लगाई। एसएसपी के निर्देश के बाद पुलिस ने मामला पार्षद शिवकुमार गंगवार, अशोक कुमार,करण रस्तोगी अंकित, समेत पांच लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
जिस पार्षद पर दबंगई के आरोप लगे हैं,वह पहले भी विवादों में रहा है। मारपीट,रेप जैसी घटनाओं में उसपर पीड़ित और आरोपी पक्ष से पुलिस कार्रवाई के नाम पर पैसा हड़पने के आरोप लगते रहे हैं,जिसकी की शिकायते पुलिस तक भी पहुंची है, लेकिन सत्ता पक्ष का पार्षद होने के चलते उसके खिलाफ कार्रवाई नहीं हो पायी है।इधर थानाध्यक्ष अध्यक्ष निरीक्षक सुन्दरम शर्मा ने बताया की आरोपी पार्षद और अन्य लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर लिया गया है।

error: Content is protected !!