गैंगस्टर की आरोपी साथियों के संग स्मैक साथ गिरफ्तार। रुद्रपुर में करते हैं कबाड़ का काम। एसएसपी ने पुलिस टीम को दिया पांच हजार का ईनाम।
नरेन्द्र राठौर
रुद्रपुर। ऊधमसिंहनगर के थानाध्यक्ष पुलभट्टा पुलिस ने नशा विरोधी अभियान चलाते हुए वाहन चैकिंग के दौरान बाइक सवार तीन युवकों को स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार सभी आरोपी आदतन अपराधी है। पुलिस ने तीनों तस्करों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर न्यायालय भेजा है। एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने स्मैक साथ तस्करों को गिरफ्तार करने वाली टीम को पांच हजार का ईनाम देने की घोषणा की है।
थाना पुल भट्टा प्रभारी कमलेश भट्ट ने बताया कि उनके नेतृत्व में पुलिस टीम फ्लाई ओवर के निकट नशा विरोधी अभियान चलाते हुए वाहन चैकिंग कर रही थी कि बिना नम्बर की एक बाइक पर सवार तीन युवकों को बाइक समेत कब्जे में ले लिया। तलाशी लिए जाने पर उनके पास से 30,16, ग्राम स्मैक बरामद हुई। पुलिस पूछताछ में हिरासत में लिए गए युवकों ने अपने नाम क्रमशः फईम उर्फ मुल्ला पुत्र शकील,वसीम पुत्र शमीम अहमद,आसिफ पुत्र असलम निवासीगण वार्ड न-18 सिरौलीकला थाना पुलभट्टा जिला उधमसिंहनगर बताया। बरामद स्मैंक के सम्बन्ध में हिरासत में लिए गए आरोपी फईम उर्फ मुल्ला ने पुलिस को बताया कि वर्तमान मे तीन पानी रुद्रपुर में कबाड का काम करता है।आसिफ , वसीम ,फईम भी उसकी दुकान मे काम करते है। थाना प्रभारी कमलेश भट्ट ने बताया कि फईम के ऊपर थाना बिलारी जिला मुरादाबाद उत्तर प्रदेश में गौकसी और गैगस्टर एक्ट के मुकदमे दर्ज है फईम इलाहाबाद हाईकोर्ट से गैगस्टर के मुकदमे में जमानत पर है। फईम अपने पुत्रों की मदद से कबाड के साथ- साथ स्मैक का कारोबार भी करता है । फईम ने पुलिस को बताया कि स्मैक यूसूफ कुरैशी पुत्र इब्राहिम नि0 चारबीघा सिरौलीकला उन्हें लाकर देता है , कमलेश भट्ट ने बताया कि यूसुफ कुरैशी पर करीब एक दर्जन मुकदमे दर्ज है जो पुलभट्टा थाने का हिस्ट्रीशीटर अपराधी है। आरोपित वसीम कुरैशी वर्ष 2020 मे हल्दुचौड थाना लालकुआ से भैस चोरी के मुकदमे में जेल जा चुका है। पुलिस ने तीनों तस्करों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर न्यायालय भेजा है। पुलिस टीम में थानाध्यक्ष पुल भट्टा कमलेश भट्ट , उ0नि0 पवन जोशी , उ0नि0 सुरेन्द्र सिह रिंगवाल , हे0कानि0 धरमवीर सिह , कानि0 ललित चौधरी , कानि0 चारु पन्त आदि थे।
फ़ोटो किच्छा पुलिस हिरासत में तीनों स्मैक तस्कर।