Latest:
उधमसिंह नगर

गोपाल जी बने दलपति,ढोल नगाड़ों से किया स्वागत

नरेन्द्र राठौर

रुद्रपुर। श्रीश्री हरिचंद गुरुचंद आचार्य गोपाल महाराज जी के आदेश अनुसार ट्रांजिट कैंप जगतपुरा में एक दल का दलपति श्रीमान गोपाल जी को बनाया गया।

संरक्षक अर्जुन विश्वास ने कहा प्रभु का गुणगान को साथ लेकर इसी तरीका से ढोल नगाड़ों के साथ चलता रहूं जय हरि बोल जय हरि बोल।

error: Content is protected !!