Latest:
उधमसिंह नगर

चुघ ने कार्यकर्ताओं के साथ सुनी पीएम मोदी के मन की बात। कार्यकर्ताओ से किया सरकार की योजनाओं को जन जन तक पहुंचाने का आह्वान

नरेन्द्र राठौर

रूद्रपुर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा आज मन की बात के 98 वें संस्करण में रेडियो के माध्यम से टीवी से सीधा प्रसारण कर देशवासियों को ई संजीवनी एप के बारे विस्तार से बताया गया। कार्यक्रम को यहां रम्पुरा वार्ड 22 में मुख्य अतिथि वरिष्ठ भाजपा नेता भारत भूषण चुघ की मौजूदगी में नंदलाल के आवास पर अनेक पार्टी कार्यकर्ताओं ने देखा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि संजीवनी एप सामान्य, मध्यम तथा पर्वतीय लोगों को रक्षा देने वाला है। यह एप डिजिटल क्रांति की शक्ति है। उन्होंने कहा कि दुनिया के कई देश इस एप की ओर आकर्षित हुए हैं। इससे दो देशों में रहने वाले लोगों के मध्य पैसों का ट्रांसफर काफी आसान हो गया है। श्री मोदी ने कहा कि पटेल जयंती पर मन की बात कार्यक्रम में तीन प्रतियोगिताओं गीत, लोरी और रंगोली पर बात की गई थी जिसमे पांच लाख से भी अधिक लोगों ने हिस्सा लिया। श्री मोदी के संबोधन के पश्चात भाजपा नेता भारत भूषण चुघ ने कार्यकर्ताओ से आव्हान किया कि सभी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा देश में जनहित में चलाई जा रही योजनाओं का जन जन तक प्रचार प्रसार करें ताकि आम जनमानस ऐसी योजनाओं का लाभ उठा सके। इस दौरान कार्यक्रम के प्रभारी सुनील ठुकराल, संयोजक राज कोली, नंदलाल, पूरन लाल, राजू, धर्मपाल कोली, सतीश कोली, उदय पाल, सोहन लाल कोली, बंटी कोली, हरप्रसाद कोली, टिंकू कोली, हरीश कोली, लाल सिंह आदि लोग उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!