जंगली हाथियों के झुंड ने राष्ट्रीय राजमार्ग पर आवाजाही हुई बाधित।वन कर्मियों व पुलिस ने बमुश्किल हाथियों के झुंडों को राजमार्ग से जंगल की ओर खदेड़ा
नरेन्द्र राठौर
रुद्रपुर (खबर धमाका)। हाथियों के झुंडों के राष्ट्रीय राजमार्ग पर आने से अफरा-तफरी मच गई। इससे करीब एक घंटा राजमार्ग पर जाम की स्थिति बन गई और राजमार्ग के दोनों ओर वाहन की कतार लग गई। वन कर्मियों व पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बमुश्किल हाथियों के झुंडों को राजमार्ग से जंगल की ओर खदेड़ कर यातायात सुचारू कराया।
शनिवार की देर शाम चकरपुर-बनबसा के बीच घने जंगल में अचानक हाथियों का झुंड राष्ट्रीय राजमार्ग पर आ गया। इससे वहां गुजर रहे वाहन चालकों में अफरा-तफरी मच गई। हाथियों के राजमार्ग पर आने से हाईवे के दोनों ओर वाहनों की कतार लग गई। सूचना मिलने पर रेंजर महेश चंद्र जोशी एवं चकरपुर पुलिस चौकी प्रभारी प्रियांशु जोशी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और हाथियों के झुंडों को बमुश्किल राजमार्ग से हटाकर जंगल की ओर खदेड़ा। इससे वाहन चालकों ने राहत की सांस ली। हाथियों के राजमार्ग पर खड़े होने से करीब एक घंटा जाम लग गया। रेंजर जोशी ने बताया कि हाथियों का झुंड किलपुरा रेंज के जंगलों से होकर हाईवे पार कर खटीमा रेंज के जंगलों से होकर नेपाल की ओर निकल गए। उन्होंने बताया कि गर्मी के चलते व जंगलों में नदी, नालों में पानी की कमी होने के कारण हाथियों के झुंड पानी की तलाश में यहां से गुजरते हुए नेपाल तक चले जाते है। रेंजर जोशी ने जंगलों में अकेले न जाने एवं रात्रि के समय हाईवे पर गुजरते समय सतर्क रहने की अपील की। इस दौरान वन दरोगा प्रवेश सिंह राणा, उत्तम राणा, वन बीट अधिकारी टेक चंद, प्रहलाद सिंह, नवीन चंद, शांतुन कोहली, प्रेम प्रकाश आदि मौजूद थे।
समाचार फोटो सहित-14केटीएम1-खटीमा हाथियों के झुंडों के राजमार्ग पर आने से लगा जाम और मौके पर मौजूद वन कर्मी।
——————————