उत्तराखंड

जगी उम्मीद,कनारीछीना,बिनकू पतलचौरा मार्ग का होगा निर्माण। लंबे से समय से उठ रही थी मांग,वन विभाग ने दी मंजूरी

नरेन्द्र राठौर 
अल्मोड़ा -भैसियाछाना बिकास खंड के कनारीछीना बिनकू पतलचौरा सड़क मार्ग को अल्मोड़ा व बागेश्वर बन बिभाग के द्धारा बन अधिनियम के तहत् सड़क मार्ग को स्वीकृति मिली।
लंबे समय से कनारीछीना बिनूक पतलचौरा सड़क मार्ग बन बिभाग की उजह से अधर में थी लेकिन अल्मोड़ा व बागेश्वर बन बिभाग के अधीन ये कनारीछीना सड़क मार्ग लंबे समय से अधर में था।


अब बन बिभाग की ओर से इस सड़क मार्ग के लिए पेड़ों की पुष्टि की गई ये रीठागाड क्षेत्र के कनारीछीना बिनकू पतलचौरा के गांव के ग्रामीणों के लिए सराहनीय कार्य रहा।
रीठागाडी दगड़ियों संघर्ष समिति के अध्यक्ष प्रताप सिंह नेगी बताया समिति के सदस्यों ने इस सड़क मार्ग के लिए लंबे समय से शासन प्रशासन को गुहार लगाई लगाई गई । चार साल बीत जाने के बाद आज बन बिभाग की ओर से बादबिवाद का मामला सुलझ गया।
प्रताप सिंह नेगी समिति अध्यक्ष ने अल्मोड़ा व बागेश्वर के बन बिभाग के पदाधिकारियों को शुक्रिया अदा किया।

error: Content is protected !!