Latest:
उधमसिंह नगर

जिलाधिकारी ने ई-चौपाल में सुनी ग्रामीणों की समस्याओं।15 समस्याओं में से 08 का मौके पर ही किया निस्तारण

नरेन्द्र राठौर

खटीमा-जिलाधिकारी युगल किशोर पन्त ने शनिवार को विकासखण्ड खटीमा के ग्राम सुनपहर में प्रस्तावित ई-चौपाल के स्थान पर स्वयं सुनपहर पहुॅचकर जनसमस्याऐं सुनी तथा अन्य जिला स्तरीय अधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये ई-चौपाल से जुड़े रहे। ई-चौपाल में 15 समस्याऐं दर्ज हुई जिसमें से 08 समस्याओं का जिलाधिकारी ने मौके पर ही निस्तारण किया।
ई-चौपाल में सर्वाधिक समस्याएं भूमि, आवास, बिजली, सड़क, पेयजल, राशन कार्ड से सम्बन्धित थीं। गुरप्रीत सिंह ने सुनपहर धान क्रय केन्द्र की लिमिट बढ़ाने की मांग की, जिस पर जिलाधिकारी ने धान क्रेय केन्द्र की लिमिट बढ़ाने हेतु तत्काल कार्यवाही करने के निर्देश जिला पूर्ति अधिकारी को दिये। मीना देवी ने भूमि पर कब्जे व भूमि बंटवारे की मांग की जिस पर जिलाधिकारी ने राजस्व तथा पुलिस विभाग के अधिकारियों को नियमानुसार कार्यवाही करने के निर्देश दिये। जोगेन्दर सिंह, सदूल सिंह, बलवन्त सिंह ने परवीन नदी के कारण भू-कटाव से 5 एकड़ भूमि पर अन्य व्यक्ति द्वारा खेती करने की शिकायत की, जिस पर जिलाधिकारी ने सिंचाई तथा राजस्व विभाग के अधिकारियों को भूमि की पैमाइश करने तथा बाढ़ सुरक्षा हेतु आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये। ओम प्रकाश ने देहवा नदी के कारण जमीन के कटाव को रोकने के लिए नहर बनाने की मांग की, जिस पर जिलाधिकारी ने सिंचाई, राजस्व विभाग के अधिकारियों को मौका मुआयना कर रिपोर्ट देने के निर्देश दिये। दिलबाग सिंह ने गुरूद्वारे की रोड से बिजली व पानी की लाइन को किनारे शिफ्ट करने की मांग की जिस पर जिलाधिकारी ने बिजली तथा सिंचाई विभाग के अधिकारियों को तत्काल आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये।
जिलाधिकारी ने सभी सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि जो भी समस्या ई-समाधान चौपाल में आयी है उसे प्राथमिकता के अधार पर शीघ्र समाधान कराना सुनिश्चित करें, जिससे की किसी को भी छोटी-छोटी समस्याओं के लिये अनावश्यक ईधर-उधर चक्कर न लगाने पड़े।
ई-चौपाल में मुख्य विकास अधिकारी विशाल मिश्रा, अपर जिलाधिकारी जय भारत सिंह, उप जिलाधिकारी रविन्द्र बिष्ट, मुख्य कृषि अधिकारी वीके वर्मा, जिला समाज कल्याण अधिकारी अमन अनिरूद्ध सहित अन्य अधिकारी ई-चौपाल से जुड़े थे।

error: Content is protected !!