ऊधमसिंहनगर में पुलिस की जेसीबी दहाड़,नशा तस्कर का ढाबा नेस्तनाबूत। पुलभट्टा पुलिस ने की बड़ी कार्यवाही।नशा तस्करों के उड़े होश। video में देखें बुल्डोजर की गर्जना।
नरेन्द्र राठौर
रुद्रपुर। ऊधमसिंहनगर के अपराधियों के खिलाफ पुलिस की सख्ती लगातार जारी है, पुलिस अपराधियों पर कड़ी कानूनी कार्रवाई कर रही है,तो उनकी आर्थिक रूप से कमर भी तोड रही है। किच्छा नशे के सौदागर के ढावे पर पुलिस ने बुलडोजर चलाकर ढावा ध्वस्त कर उत्तराखंड में मादक पदार्थों की तस्करी करने एवं कारोबार करने वालों को संदेश दे दिया है कि अब नशें के सौदागरो की खैर नहीं है। सीओ ओमप्रकाश शर्मा ने कहा नशें के सौदागरो कि संपत्ति ध्वस्तीकरण के साथ-साथ संपत्ति जब्त एवं कुर्क किए जाने की कार्रवाई की जाएगी।
https://youtube.com/shorts/dCBwnoui8bQ?feature=share
शुक्रवार को सी ओ ओमप्रकाश शर्मा, थाना पुल भट्टा प्रभारी कमलेश भट्ट,की अगुवाई में भारी पुलिस बल एवं राजस्व विभाग की टीम के अलावा एनएचएआई के अधिकारी के साथ सरकारी अमला खालसा ढाबे पर बुलडोजर लेकर पहुंचा तथा फलक झपकने से पहले ही बुलडोजर ने खालसा ढाबे को ध्वस्त करना प्रारंभ कर दिया।
इस मौके पर थाना पुल भट्टा प्रभारी कमलेश भट्ट ऩे बताया कि क्षेत्र में नशें का कारोबार करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। कमलेश भट्ट ने बताया कि बीती 4 दिसंबर को पुलिस टीम ने भास्कर बजेठा पुत्र प्रीतम बजेठा निवासी लालडाठ मल्ली बमोरी संजय कालोनी मुखानी नैनीताल , रवि सिह बिष्ट पुत्र नरेन्द्र सिह निवासी नयागाँव 16 नम्बर पिरुमद्वारा रामनगर नैनीताल को 11.03 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया था। पकड़े गए स्मैक तस्करों ने पुलिस को बताया था कि पुलभट्टा थाने से कुछ ही दूरी पर खालसा ढाबे का मालिक बलदेव सिह उर्फ काले पुत्र दर्शन सिह उम्र 50 वर्ष निवासी बीर शिवा स्कूल के पास सिरौलीकला वार्ड नम्बर 19 थाना पुलभट्टा के थोक के भाव में स्मैक एक बेचता है। वह लोग भी उसी से खरीद कर अन्य क्षेत्रों में बेचने जा रहे है कि पुलिस ने धर दबोचा। हिरासत में लिए गए युवकों ने बताया था कि खालसा दावे का मालिक किच्छा ,सिरौली कला ,रुद्रपुर ,सितारगंज, पंतनगर, लाल कुआं तथा हल्द्वानी क्षेत्र में बड़े पैमाने पर स्मैक की सप्लाई करता है। पुलिस द्वारा खालसा ढाबे के मालिक के ठिकानों पर दबिश दी गई तो वह फरार हो गया जिस पर पुलिस के आला अधिकारियों ने 20 हजार रुपए का इनाम घोषित किया था। थाना पुल भट्टा पुलिस ने बीते दिनों 20 हजार रुपए के फरारी आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा है जहां से उसे जेल भेजा जा चुका है। कमलेश भट्ट ने बताया कि उत्तराखंड सरकार तथा पुलिस के आला अधिकारियों के निर्देश पर नशे के सौदागरों की संपत्ति को ध्वस्त किया गया है। ध्वस्तीकरण की कार्रवाई के दौरान पुलिस क्षेत्राधिकारी ओम प्रकाश शर्मा, थाना पुल भट्टा प्रभारी कमलेश भट्ट,उ0नि0 सुरेन्द्र सिंह रिगवाल,उ0नि0 दीपा अधिकारी, भारी पुलिस बल, पटवारी नितिन कुमार के अलावा एन एच आई के निशान त्रिपाठीआदि थे।
किच्छा नशें के सौदागर के ढावे पर चलता हुआ पुलिस का बुलडोजर।
किच्छा ध्वस्तीकरण के दौरान मौके पर तैनात सीओ व पुलिस टीम।