Latest:
उधमसिंह नगर

ऊधमसिंहनगर में झोलाछाप चिकित्सकों के खिलाफ एक्शन शुरू। बाजपुर के बाद किच्छा में भी तीन क्लीनिक सीज।

नरेन्द्र राठौर 

रुद्रपुर। ऊधमसिंहनगर में झोलाछाप चिकित्सकों के खिलाफ जिलाधिकारी युगल किशोर पंत का कडे रुख का असर होता दिख रहा है, बाजपुर के साथ किच्छा में भी में भी उपजिलाधिकारी ने अपंजीकृत क्लीनिक स्टोर छापेमारी की जा रही है। जिससे झोलाछाप डॉक्टरों में हड़कंप मच गया है।इसी क्रम में उपजिलाधिकारी कौस्तुभ मिश्र एवं सीएचसी अधीक्षक डॉ एच सी के नेतृत्व में स्वास्थ्य एवं स्थानीय प्रशासन की टीम ने किच्छा विधानसभा में अवैध रूप से चल रहे क्लीनिको पर छापेमारी की। प्रशासन द्वारा की जा रही छापेमारी से झोलाछाप डॉक्टरों एवं आप पंजीकृत क्लीनिक संचालकों में हड़कंप मच गया। बाजपुर एसडीएम भी लगातार अवैध चिकित्सकों के खिलाफ कार्रवाई कर रहे हैं,बाजपुर में दो अस्पताल ले एक पैथोलॉजी लैब सीज किए जा चुके हैं।

 

किच्छा एसडीएम कौस्तुभ मिश्र ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देश पर क्षेत्र में चल रहे सभी क्लीनिक ऊपर छापेमारी शुरू कर दी गई है जहां भी अनियमितता पाई जा रही हैं वहां तत्काल प्रभाव से कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने कहा कि अब तक तीन अवैध क्लीनिकों को सीज किया जा चुका है। आगे भी यह कार्यवाही जारी रहेगी।

error: Content is protected !!