Latest:
उधमसिंह नगर

ट्रांजिट कैंप में आग लगने के बाद फटा सिलेंडर,पांच झुलसे,तीन की हालत गंभीर। सिलेंडर फटने के बाद हुए धमाके से सहमें लोग। तत्काल मुआवजा देने में हो रही लापरवाही

नरेन्द्र राठौर

रुद्रपुर। ऊधमसिंहनगर में थाना ट्रांजिट कैंप क्षेत्र में एक घर में आग लगने के बाद सिलेंडर फटने से अफरातफरी मंच गयी। मौके पर पहुंची पुलिस और दमकल विभाग ने आग पर बहुमुशिकल काबू पाया। पुलिस ने घटना में पांच लोगों के झुलसने की पुष्टि की है। जिसमें तीन लोगों गंभीर बताया जा रहे हैं।

थानाध्यक्ष ट्रांजिट थाना ट्राजिट कैम्प सुन्दरम शर्मा के मुताबिक मंगलवार को  सूचना मिली थी की  जगतपुरा वार्ड न0 3 मे शार्ट सर्किट की वजह से आग लग गयी है कोई अन्दर नही है सब सकुशल निकल चूके है सूचना पर वह मय पुलिस बल के मौके पर पहुंचा तो मौके पर काफी भीड एकत्रित थी तथा फायर यूनिट भी मौके पर पहुंच गयी थी स्थानीय लोगो के द्वारा आग मे पानी डाला जा रहा था आग सडक से दूर एक पतली गली मे घर मे लगी थी मालूमात करने पर पता चला कि घर मे सार्ट सक्रिट के कारण आग लगी है जिसके बाद घर में रखे सिलेंडर में आग लगने के कारण सिलेंडर फट गया जिसमें 5 लोग आग बुझाते हुए झुलस गए आग को स्थानीय लोगो / फायर ब्रिगेड / पुलिस बल की सहायता से आग पर काबू पाया गया। घायलों में शान्ति पत्नी रमेश चन्द्रा निवासी अरविन्द नगर जगतपुरा थाना ट्राजिट कैम्प उम्र 45 वर्ष लगभग 2. अरुण कुमार पुत्र महिपाल सिह निवासी अरविन्द नगर थाना ट्राजिट कैम्प उम्र 35 वर्ष लगभग 3. राहुल कुमार पुत्र महिपाल सिह निवासी उपरोक्त उम्र 25 वर्ष लगभग 4. गौतम विश्वास पुत्र गजेन्द्र विश्वास निवासी उपरोक्त उम्र 35 वर्ष लगभग 5.अजय कुमार पुत्र मोहतलाल निवासी उपरोक्त उम्र 35 वर्ष लगभग झुलस गये है जो जिला चिकित्सालय रुद्रपुर मे भर्ती है चिकित्सको द्वारा उपरोक्त मरीजो को आईसीयू मे रखा गया है उपरोक्त घटनाक्रम से उच्चाधिकारीयो को अवगत कराया गया। जिस घर में आग लगी थी वह घर वीरपाल पुत्र रामचंद्र निवासी अरविंद नगर वार्ड नंबर 3 का घर था जिसमें ताला लगा हुआ था सभी लोग बाहर काम पर जा रखें थे मौके पर शांति व्यवस्था कायम है। बताया जाता आग और सिलेंडर फटने से होने वाले हादसों में तत्काल पीड़ित परिवार को मुआवजा देने का प्रावधान है। लेकिन पूर्ति विभाग की तरफ से अभी तक मुआवजा नहीं दिया गया है। आयुक्त और जिलापूर्ति अधिकारी विपिन कुमार की मानें तो अभी आग लगने के कारणों का पता नहीं चला है।मामले में सम्बंधित गैस एजेंसी प्रबंध कै बुलाकर मुआवजा देने की तैयारी की जा रही है।

error: Content is protected !!