ट्रांजिट कैंप में पुलिस ने चलाया सत्यापन अभियान, 20 मकान मालिकों का कटा चालान एएसपी चंद्रशेखर घोड़के के निर्देश में पुलिस की तीन टीमों ने की कार्यवाही।
नरेन्द्र राठौर
रुद्रपुर। एसएसपी मंजूनाथ टीसी के निर्देश पर रविवार को ट्रांजिट कैंप क्षेत्र में बड़ा सत्यापन चलाया गया, पुलिस की तीन टीमों ने थानाक्षेत्र के विभिन्न इलाकों में 200 घरों को चेक किया।इस दौरान सत्यापन न करने वाले 20 लोगों का पर 10-10 हजार का जुर्माना लगाया गया है।एएसपी/ सीओं सिटी चंद्रशेखर घोड़के वह थानाध्यक्ष सुन्दरम शर्मा की अगुवाई में रविवार को पुलिस ने ट्रांजिट कैंप के श्मशान घाट रोड, आजाद नगर क्षेत्र में पुलिस की तीन टीमों ने सत्यापन अभियान के दौरान लोगों पुलिस ने मकान मालिक के सत्यापन के साथ ही किरायेदार द्वारा कराए ग्रे सत्यापन के अभिलेखों का थाने के अभिलेखों से मिलना किया। अभियान के दौरान 200 घरों को चेक किया गया,इस दौरान पुलिस ने सत्यापन न कराने पर 20 मकान मालिकों का 10-10 और एक व्यक्ति का पांच हजार का कोर्ट चालान किया।
एएसपी/सीओं सिटी चंद्रशेखर घोड़के ने कहा की बहाली अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए एसएसपी के निर्देश पर अभियान चलाया गया है, सभी मकान मालिक अपने घरों में रह रहे किराएदार का सत्यापन जरुर कर ले,नहीं तो उनके खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जायेगी।