डिप्लोमा फार्मासिस्ट के पदों में बढ़ोतरी समेत अन्य मांगों को फार्मासिस्टों ने धरना। सीएमओ/एडीएम के माध्यम से भेजें ज्ञापन।
नरेन्द्र राठौर
रुद्रपुर। स्वस्थ महकमें में कम हो रहे फार्मासिस्टों के पद,पीएम ड्यूटी में भत्ता व फार्मासिस्टों संवर्ग का नाम परिवर्तन करने की मांग को लेकर फार्मासिस्टों ने सीएमओ कार्यालय पर धरना दिया। उन्होंने सीएमओ के माध्यम से स्वस्थ निदेशक व एडीएम के माध्यम सचिव को ज्ञापन भेजकर मांगों को जल्द पूरा करने की मांग की है।
धरने के दौरान डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष बीएन बेलवाल ने बताया की प्रदेश के सरकारी अस्पताल में फार्मासिस्टों के पद बढ़ाने की जगह कम किए जा रहे हैं। ऊधमसिंहनगर के अस्पतालों में पहले मुकाबले के फार्मासिस्टों रह गए हैं।जो चिंता का बिषय है। उन्होंने कहा की पोस्टमार्टम के दौरान चिकित्सा व फोर्थ क्लास के कर्मी को भत्ता मिलता है, लेकिन फार्मासिस्टों को भत्ता नहीं दिया जाता, उन्होंने पोस्टमार्टम के दौरान भत्ता देने व फार्मासिस्ट संवर्ग का नाम परिवर्तन की भी बात रखी। उन्होंने बताया की वह लगातार इसको लेकर पिछले काफी समय से आवाज उठा रहे हैं, लेकिन उनकी मांगों पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। उन्होंने बताया की 28 फरवरी 2023 को चिकित्सा स्वास्थ्य मंत्री के साथ बैठक में उनकी मांगों को लेकर सहमति बनी थी, लेकिन उन्हें अभी लागू नहीं किया गया है। आंदोलनकारी फार्मासिस्टों ने सीएमओ महेश शर्मा के माध्यम से चिकित्सा निदेशक और एनडीए म जय भारत सिंह के माध्यम सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य को ज्ञापन भेजकर मांगों पर तत्काल संज्ञान लेने की मांग की है।