Latest:
उधमसिंह नगर

डेंगू,हालात गंभीर,फिर लापरवाही। रुद्रपुर महानगर में फागिंग व दवा छिड़काव में लापरवाही।कांग्रेसी पार्षद ने पत्र भेजकर खोली पोल।कागजी खानापूर्ति करके हो रहा डेंगू से निजात दिलाने का काम

नरेन्द्र राठौर

रुद्रपुर ( खबर धमाका)! एक तरफ प्रदेश में पैर पसार चुके डेंगू की बीमारी पर अंकुश लगाने के लिए धामी सरकार युद्ध स्तर पर कार्यवाही कर रही है,तो दूसरी तरफ रुद्रपुर नगर निगम में घोर लापरवाही हो रही है। आलम यह की अभी तक फागिंग तो दूर पूरे शहर में दवा छिड़काव का काम भी नहीं हो पाया है। इस मामले में कांग्रेस पार्षद विट्टू मिश्रा ने मेयर और नगर आयुक्त को पत्र भेजकर पोल खोल दी है।

महानगर के बार्ड 21 के पार्षद विट्टू मिश्रा ने सौंपे पत्र में कहा की उसके वार्ड में अभी तक की कालौनियों में फागिंग वह छिड़काव नहीं किया गया, जबकि इन क्षेत्रों में गंदगी, मच्छरों से लोग परेशान हैं, उन्हें डेंगू का भय भी सता रहा है।

महानगर के वार्ड 21 का ही यह हाल नहीं है , वार्ड 25,तीन,पांच,23,24 समेत अन्य वार्डों से भी ऐसी शिकायते आ रही है। बताया जा रहा कुछ जगहों पर निगम की तरफ से दवा का छिड़काव तो किया गया है, लेकिन फागिंग कहीं नहीं हुई है। यह हाल तब है,जब डेंगू का डंक लोगों को परेशान कर रहा है। ऊधमसिंहनगर नगर में पांच सौ के करीब लोग डेंगू की पुष्टि हो चुकी है।

दवा छिड़काव के नाम पर होता है बड़ा खेल

रुद्रपुर नगर निगम में पिछले वित्तीय बर्ष में दवा छिड़काव और फागिंग के नाम 50 लाख से ज्यादा का बिल पास हुआ था। निगम के कर्मियों ने इस बिल पिछले माह हुई विवादित वोर्ड बैठक में इसका जिक्र किया था। लेकिन शहर की वस्तियों में एक बार भी ठीक से दवा छिड़काव व फागिंग नहीं हुई।इस बार भी यही हाल है। शहर भले ही अभी तक दवा छिड़काव व फागिंग एक बार भी ठीक से नहीं हुई हो, लेकिन निगम के कागजों में तीन बार दवा छिड़काव व फागिंग की इंट्री हो गरीब है।

 

error: Content is protected !!