Latest:
उधमसिंह नगर

ड्यूटी से नदारद, आधा दर्जन दरोगाओं का कटेगा वेतन। सीओं की जांच पर एसएसपी ने दिये निर्देश।

नरेन्द्र राठौर

रुद्रपुर। रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र में ड्यूटी से नदारद मिले आधा दर्जन उपनिरीक्षक का वेतन काटा जायेगा। सीओं अनुशा बडोला की जांच में नदारद मिले दरोगाओं पर एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने यह निर्देश दिए हैं।

 

दीपावली त्यौहार के मद्देनजर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उधमसिंहनगर द्वारा सभी अधिकारियों/कर्मचारियों को सुबह और शाम मुख्य चौराहों में गश्त, चेकिंग करने हेतु निर्देशित किया था। जिससे यातायात व्यवस्था सुगमता से चल सके। इसके परिपेक्ष्य में क्षेत्राधिकारी रुद्रपुर द्वारा 18/10/2022 को ड्यूटी में तैनात पुलिस कर्मियों को चेक किया गया तो उ0नि0 संदीप शर्मा, उ0नि0 विपुल जोशी, उ0नि0 दिनेश परिहार, उ0नि0 भूपेंद्र, उ0नि0 अनुराग सिंह, उ0नि0 उमेश रजवार अनुपस्थित पाए गए। जिनके विरुद्ध एलडब्लूपी की कार्यवाही की जा रही है। पुलिस अधीक्षक उधमसिंहनगर द्वारा ऐसे महत्वपूर्ण समय में ड्यूटी के दौरान लापरवाही करने वाले अधिकारियों/कर्मचारियों के विरुद्ध दंडात्मक कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।

error: Content is protected !!