Latest:
उधमसिंह नगर

ढावा नहीं चला तो करने लगे लूट। दिन-दहाड़े वृद्धा से लूट के मामले में तीन सगे भाई गिरफ्तार।एक देशी तमंचा व दो चाकू बरामद

नरेन्द्र राठौर 
रुद्रपुर (खबर धमाका)। ऊधमसिंहनगर के काशीपुर में दिन दहाड़े शहर के बीचोंबीच एक वृद्धा के गले से सोने की चेन और नकदी लूटने के आरोपी तीन सगे भाईयों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से एक देशी तमंचा व दो चाकू बरामद हुए हैं। वैशाली कालोनी निवासी विनीत कुमार पुत्र हरकेश सिंह ने कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उसकी माता शीला देवी 8 जून 23 को शाम करीब सवा सात बजे किसी काम से एमपी चौक होते हुए पैदल-पैदल घर आ रही थी। रोड़वेज के सामने अचानक तीन अज्ञात युवकों ने झपट्टा मारकर उसकी मां के गले में पहनी हुई एक तोले की सोने की चैन और हाथ में पकड़ा हुआ छोटा पर्स लूट लिया। पर्स में उसकी मां का आधार कार्ड व 150-200 रुपये थे। पुलिस ने इस मामले में तीन अज्ञात युवकों के खिलाफ केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू की। शहर के बीचों बीच भीड़ भाडझ वाले स्थान पर हुई लूट के खुलासा के लिए पुलिस टीम का गठन किया गया। पुलिस टीम ने घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाले। इसके बाद मुखबिर की सूचना के आधार पर पुलिस ने मोहल्ला कानूनगोयान निवासी तीन भाईयों सत्यम वर्मा, शिवम वर्मा और सागर वर्मा पुत्रगण सतीश वर्मा को ढेला पुल के पास से गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने वृद्धा से चेन और नकदी लूटने की बात कबूली है। उनके कब्जे से एक देशी तमंचा 315 बोर मय कारतूस और दो चाकू के अलावा उनके घर से लूटा गया माल सोने की चेन व पर्स   बरामद हुए हैं। पुलिस ने उनका चालान कर दिया है। एसपी अभय सिंह व सीओ वंदना वर्मा ने घटना का खुलासा करते हुए बताया कि तीनों आरोपी दिल्ली में ढाबा चलाते थे। ढाबा में नुकसान होने पर तीनों भाई काशीपुर में अपनी बुआ के यहां रहकर चेन स्नेचिंग करने लगे। पुलिस टीम में कोतवाली प्रभारी मनोज रतूड़ी, एसएसआई प्रदीप मिश्रा, टांडा उज्जैन चौकी इंचार्ज एसआई मनोज जोशी बांसफोड़ान चौकी इंचार्ज एसआई सुनील सुतेड़ी, एसआई कपिल कंबोज, एसआई देवेंद्र सामंत, कांस्टेबल मनोहर लाल, रमेश पांडे, गजेन्द्र गिरी, एसपीओ हरजीत सिंह शामिल रहे।
error: Content is protected !!