तराई ने ओढ़ी कोहरे की चादर, ठिठुरन भी बड़ी। डीएम का आलाब जलाने का फरमान,धरातल पर नहीं दिखा असर।
नरेन्द्र राठौर
रुद्रपुर। ऊधमसिंहनगर में गुरुवार को घनघोर कोहरा आने से सड़क पर वाहनों की रफ्तार थमी-थमी सी दिखी,वहीं कोहरे के बीच आचनक शीत लहर चलने से लोगों घरों में दुबके रहे,मौसम विभाग ने आने वाले सप्ताह में कोहरा और ठंड का प्रकोप और बढ़ने की सम्भावना जताई है।इस बीच जिले में ठंड के प्रकोप से लोगों को बचाने के जिलाधिकारी युगल किशोर पंत द्वारा दिए ग्रे आलाब जलाने का फरमान पूरा होता नजर नहीं आया। रुद्रपुर में मुख्य चौराहों के साथ अन्य कहीं भी कभी तक नगर निगम ने इसकी व्यवस्था की है,यह भी धरातल तो अभी नहीं नजर आ रहा रहा है। जानकारों की मानें घना कोहरा छाने से सड़क हादसे का भय बना रहता है, इसलिए हमारी सलाह है की कोहरे के दौरान वाहन चलाते समय गति धीमी रखें और पूरी तरह आगे ध्यान रखें।