तहसील दिवस या खानापूर्ति,न अधिकारी पंहुचे और न ही पहुंचे फरयादी। अन्य विभागों के न पहुंचने से तमतमाए एसडीएम,सभी विभागों को कारण बताओ नोटिस जारी रुद्रपुर और खटीमा में भी तय समय से पहले ही चले गए अधिकारी बाजपुर में एक, रुद्रपुर में 15,और खटीमा में आयी सिर्फ 13 शिकायत
नरेन्द्र राठौर
रुद्रपुर(खबर धमाका)। ।एक तरफ सरकार तहसील दिवस लगाकर जनता में अपनी छबी सुधारने का प्रयास करने में लगी है,वहीं अधिकारी सरकार के प्रयास को पलीता लगाते नजर आ रहे हैं। ऊधमसिंहनगर में तो लापरवाही की हद हो गयी। जिले के बाजपुर में तहसील दिवस में सिर्फ एक फरयादी अपनी समस्या लेकर पहुंचा,इससे भी बड़ी बात है कि तहसील दिवस में तहसील प्रशासन के अलावा किसी विभाग के अधिकारी नहीं पहुंचे, जिससे तमतमाए एसडीएम ने सभी विभागों के अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। वैसे जिले के खटीमा और रुद्रपुर में लगे तहसील दिवस का हाल भी बहुत बेहतर नजर नहीं आया,इसे महज खानापूर्ति कहे तो भी ग़लत नहीं होगा। रुद्रपुर तहसील में 15 तो खटीमा में 13 फरयादी पंहुचे। रुद्रपुर में दोपहर बाद जब फरयादी पंहुचे तो पता चला की साहब तो चले गए हैं, जबकि सरकार ने जारी आदेश में साफ कहा था कि तहसील दिवस सुबह दस बजे से शाम कार्य समाप्ति तक जारी रहेगा, लेकिन अधिकारी लंच टाइम से ही गायब हो गए। जिससे दोपहर बाद पहुंचे फरयादियों को वापस लौटना पड़ा। रुद्रपुर भूत बंगला निवासी पूर्व सभासद रामबाबू ने बताया की वह दो बजे के बाद अपनी शिकायत लेकर पहुंचे थे, लेकिन तब तक सभी अधिकारी गयाब हो गए। वहां पर कई अन्य लोग भी समस्याएं लेकर खड़े थे, उन्होंने कहा की अधिकारी महज खानापूर्ति कर रहे हैं। जिससे लोगों का सरकार और सिस्टम से भरोसा उठ रहा है,इसी बजह से तहसील दिवस में लोग नहीं पहुंच रहे हैं।