तेज तर्रार महिला इंस्पेक्टर बसंती आर्य को आईजी ने किया सम्मानित। बेहतर कार्य करने पर मिला सम्मान
नरेन्द्र राठौर
रुद्रपुर। ऊधमसिंहनगर में एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग की इंस्पेक्टर बसंती आर्य को आईजी नीलेश आन्नद भरणे ने सम्मानित कर उन्हें बेहतर कार्यों पर बधाई दी।
जिले में दो दिन पूर्व डीआईजी से आईजी बने नीलेश आन्नद भरणे अपराध समिक्षा के दौरान ऊधमसिंहनगर में बेहतर कार्य करने वाले पुलिस कर्मियों को सम्मानित किया। जिसमें महिला इंस्पेक्टर बंसती आर्य भी शामिल थी। तेज तर्रार इंस्पेक्टर बसंती आर्य पिछले काफी समय से एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग का जिम्मा संभाल रही हैं, उन्होंने अपने कार्यालय के दौरान की बड़े खुलासे किए हैं,तो महिला तस्करी, स्पा सेंटर पर अवैध कामों को बंद करने के साथ ही दोषियों पर कार्रवाई की है। जिले में उनके कामों की पुलिस अधिकारी व जनता जमकर तारीफ करती है।