तेज तर्रार सीओं अनुषा को मिली रुद्रपुर की कमान। कप्तान ने पुलिस उपाधीक्षक के कार्यों में किया फेरबदल
नरेन्द्र राठौर
रुद्रपुर। एसएसपी डाक्टर मंजूनाथ टीसी ने जनपद में पुलिस उपाधीक्षक के कार्यों में फेरबदल करते हुए सीओं अनुषा बडोला को रुद्रपुर की कमान सौंप दी।इससे पहले आईपीएस चंद्रशेखर घोड़के एसपी क्राइम,एसपी यातायात के साथ ही रुद्रपुर सीओं का कार्य भी देख रहे थे।इसके अलावा बाजपुर सीओं भूपेंद्र सिंह भंडारी का पुलिस लाइन का कार्यभार भी सौंपा गया है