दिल्ली में मिला दिनेशपुर का बालक, छः माह से था गयाब।दिनेशपुर पुलिस ने परिजनों को सौंपकर लौटाई मुस्कान
नरेन्द्र राठौर
रुद्रपुर। दिनेशपुर पुलिस क्षेत्र के एक परिवार की उम्मीद और मुस्कान लौट दी, पुलिस ने छह माह पहले संदिग्ध परिस्थितियों में गायब हुए बच्चे को दिल्ली में खोज निकाला। बच्चा मिलने से परिजन में खुशियां लौट आती है। परिजनों ने पुलिस की भी जमकर सराहना की है।
थानाध्यक्ष दिनेशपुर अनिल उपाध्याय के मुताबिक क्षेत्र के तारकधाम निवासी यशपाल पुत्र श्री रघुनाथ सिंह ने 18 जून 2022 को उनके नाबालिग भाई जितेन्द्र उम्र 16 वर्ष का घर से स्कूल जाने और वापस न आने विषयक एक लिखित तहरीर थाना दिनेशपुर पर प्रस्तुत की गई जिसके आधार पर थाना हाजा पर मु0 FIR NO 90/2022 धारा 365 भादवि पंजीकृत किया गया। जिसकी विवेचना उपनिरीक्षक देवेन्द्र सिंह मेहता के सुपुर्द की गयी । सुरागरसी पतारसी के दौरान गुमशुदा बालक के पास मोबाईल न होने के कारण व आस पास CCTV कैमरो के न होने की वजह से पुलिस टीम द्वारा तलाश हेतु पम्पलैट बनवाकर थाना क्षेत्रान्तर्गत, बस अड्डो, रेलवे स्टेशनो व जनपद क्षेत्रान्तर्गत, गैर जनपदों व गैर राज्यो मे वितरीत कर प्रचार प्रसार किया गया। दिनेशपुर पुलिस टीम द्वारा काफी प्रयास के पश्चात गुमशुदा बालक जितेन्द्र को दिनांक 16.11.2022 को दिल्ली से सकुशल बरामद किया गया। बालक को उसके परिजनों को सौंप दिया है। थानाध्यक्ष के मुताबिक बालक दिल्ली में इधर उधर भटक रहा था।