उधमसिंह नगर

दिल्ली से पंतनगर एयरपोर्ट पहुंचे प्रधान वैज्ञानिक सलाहकार।डीएम-एसएसपी से जी-20 की तैयारियां की जानकारी

 

नरेन्द्र राठौर

रुद्रपुर– रामनगर में प्रस्तावित G–20 की तैयारियों के दृष्टिगत प्रधान वैज्ञानिक सलाहकार उप सचिव भारत सरकार विकास श्रीवास्तव ने पंतनगर एयरपोर्ट पहुंचकर जिलाधिकारी व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से की जा रही तैयारियों की विस्तृत जानकारी ली। जिलाधिकारी युगल किशोर पंत ने बताया कि मुख्य सचिव द्वारा तैयारियों के संबंध में स्थलीय निरीक्षण के साथ ही संबंधित अधिकारियों को विभिन्न दिशा–निर्देश जारी किए गए हैं। उन्होंने बताया कि सभी सम्बन्धित अधिकारियों को दायित्व देते हुए समय से सभी व्यवस्थाएं दुरस्थ करने हेतु निर्देशित कर दिया गया है। इस अवसर पर जिलाधिकारी युगल किशोर पंत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मंजूनाथ टीसी, उप जिलाधिकारी प्रत्युष सिंह आदि उपस्थित थे।

error: Content is protected !!