दुःखद सूचना, रुद्रपुर विधायक शिव की चचेरी बहन का निधन। रविवार को विधायक के जन्मदिन पर होने वाले सभी कार्यक्रम स्थगित
नरेन्द्र राठौर
रुद्रपुर (खबर धमाका)। विधायक शिव अरोरा की चचेरी बहन उषा रानी पत्नी जगदीश राजपाल निवासी गुलाभोज रोड गदरपुर का शनिवार को देहात है गया।
जिसके चलते विधायक के जन्मदिन 30 जुलाई को आयोजित होने वाले सभी कार्यक्रम स्थगित कर दिया गए हैं। विधायक कार्यालय से जारी बयान में कहा गया की जन्मदिन के अवसर पर किसी भी प्रकार के कार्यक्रम स्थगित किये जाते और किसी भी तरह के कार्यक्रम कोई कार्यकर्ता शुभचिंतक आयोजित न करे।