उधमसिंह नगर

दुग्ध उत्पादक समिति की रीढ़, गंभीर चंद्रपुरी दुग्ध उत्पादक सहकारी समिति में हुआ बोनस वितरण

नरेन्द्र राठौर 

रुद्रपुर। किच्छा क्षेत्र के ग्राम चंद्रपुरी दुग्ध उत्पादक सहकारी समिति में मुख्य अतिथि दुग्ध संघ उधम सिंह नगर के प्रशासक तिलक राज गंभीर एवं प्रबंधक एवं मार्ग प्रभारी किरन मन्जुला ने बोनस वितरण किया गया।

बोनस वितरण के दौरान प्रशासन श्री गंभीर ने दुग्ध उत्पादकों को दीपावली की बधाई देते कहा दुग्ध उत्पादक हमारी रीढ़ है। दुग्ध उत्पादकों की आय बढ़ाने के लिए हर सम्भव प्रयास किये जा रहे हैं। मार्ग प्रभारी किरण मंजुला ने बताया की दीपावली के मौके पर 100 के करीब दुग्ध उत्पादकों को दो लाख से ज्यादा का बोनस वितरण किया गया है। उन्होंने सभी दुग्ध उत्पादक, समिति के अधिकारी व सदस्यों को दीपावली की शुभकामनाएं दी।

error: Content is protected !!