बीबी की हत्या कर नाबलिग साली को उठा लाया सीरियल किलर। पहली पत्नी की भी जलकर हुई थी मौत,अपना बच्चा भी दस हजार में बेचा। साली के साथ भी की हैवानियत। एसएसपी बोले यह सीरियल किलर,रेपिस्ट,करेंगे फांसी दिलाने की कोशिश
नरेन्द्र राठौर
रुद्रपुर (खबर धमाका)। फिल्मों और टीबी सीरियल में आपने महिलाओं बच्चों के साथ सीरियल किलर व रेपिस्ट की कहानी देखी होगी । लेकिन ऊधमसिंहनगर के किच्छा क्षेत्र में भी ऐसी घटना समाने आयी है। पुलिस सीरियल किलर-रेपिस्ट और अपना ही बच्चा बेचने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने घटना का खुलासा करते हुए आरोपी को सीरियल किलर -रेपिस्ट करार देते हुए उसे फांसी तक पहुंचने का ऐलान किया है।
एसएसपी मंजूनाथ टीसी की मानें तो कुछ दिनों पूर्व एक धर्मपाल नाम के व्यक्ति पुलिस को सूचना देकर बताया था की कनकपुरी निवासी संतोष नाम के व्यक्ति ने अपनी पत्नी की हत्या कर शव कहीं छुपा दिया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू की तो आरोपी पुलिस को गुमराह करने लगा। आरोपी ने अपने पास पडौसियो को बताया था उसकी पत्नी कहीं चली गई है। काफी प्रयास के बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। एसएसपी के मुताबिक पूछताछ के बाद जो सच समाने आया पर हिला देने वाला है। उन्होंने की आरोपी की एक पत्नी की दस बर्ष पहले आग में जलाकर मौत हो गई थी,इसके बाद यूपी के देवरिया से गरीब घर से दूसरी शादी करके लाया था।दो माह पूर्व उसने विवाद के बाद अपनी पत्नी की मारपीट के बाद गला दबाकर हत्या कर दी। इसके बाद शव को कट्टे में भरकर प्रतापपुर के पास नाले में गाड़ दिया। इधर आरोपी कुछ दिनों बाद अपनी ससुराल देवरिया पहुंच गया।वहां उसने ससुराल वालों को उनकी बेटी के भाग जाने की बात कहकर 16 वर्ष की साली से शादी करने का दबाव बनाना। इसके बाद उसे जबरन अपने साथ लाकर उसका बलात्कार किया है। एसएसपी की मानें तो आरोपी ने नाबालिग साली के साथ जमकर हैवानियत की है, उसके गुप्तांगों और शरीर कई हिस्सों पर इसके निशाना वाकी है। पुलिस ने आरोपी पर अपना बच्चा 10 हजार में बेचें जाने की बात भी बताई है।
किच्छा में सनसनीखेज घटना का खुलासा करते एसएसपी मंजूनाथ टीसी
एसएसपी ने कहा कि यदि घटना का समय से खुलासा नहीं किया जाता तो वह अपनी साली को भी मौत के घाट उतार देता। उन्होंने पूरी घटना की सांइटिफिक तरीके से जांच कर आरोपी को कड़ी सजा दिलाने का ऐलान किया है। उन्होंने कहा की हमारी कोशिश रहेगी की आरोपी को फांसी की सजा है। उन्होंने खुलासा करने वाली पुलिस टीम की सराहना करते हुए ईनाम का भी ऐलान किया।