दूसरों से नहीं,खुद से कंपीटिशन करें छात्र,शिव। जनता इंटर कालेज में परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम को आयोजित। विधायक शिव, प्रदेश मंत्री विकास शर्मा ने छात्रों को बताया सफलता के टिप्स। चित्रकला में जादू उकेरने वाली छात्राओं को किया सम्मानित।
नरेन्द्र राठौर
रुद्रपुर। परीक्षा के समय छात्रों को दूसरे की जगह खुद से कंपीटिशन करना चाहिए। यदि वह खुद से कंपीटिशन करेगा तो आपने आप को सबसे सफल विद्यार्थी सावित होगा। यह बात विधायक शिव अरोरा ने ए एन जा इंटर कालेज में परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम के दौरान छात्रों को संबोधित करते हुए कही, उन्होंने कहा की परीक्षा के दौरान छात्रों को कभी परेशान नहीं होना चाहिए। यदि छात्र मनोयोग से तैयारी करेंगे तो सफलता निश्चित है। उन्होंने छात्रों को पढ़ाई के साथ खेलों में भी ध्यान देने का सुझाव दिया। विधायक ने छात्रों से प्रश्न भी पूछे और उनका जबाव भी दिया। इधर भाजपा प्रदेश मंत्री विकास शर्मा ने छात्रों को सम्बोधित करते हुए कहा की परीक्षा को लेकर छात्रों में जो डर होता है,वह बिल्कुल ग़लत है। छात्रों को पूरे तरह सभी डर से किनारा करके विश्वास के साथ तैयारी करनी चाहिए, जिसमें वह पूरी तरह सफल होगा। उन्होंने कहा कहा मऩयोग से छात्र जिस काम में लगेंगे उसमें वह जरुर सफल होंगे।
इससे पहले विधायक शिव अरोरा व प्रदेश मंत्री विकास शर्मा,मेयर रामपाल ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। विधायक शिव अरोरा ने चित्रकला प्रतियोगिता में अव्वल रहे प्रतिभागी जिसमे सिनियर वर्ग में कक्षा नो से बारवी के बच्चो में हर्षप्रीत कोर प्रथम गुरुनानक बालिका इंटर कालेज,दूसरे पर आशिका पाल जेपीएस स्कूल तीसरे स्थान पर महक आर्य कन्या इंटर कॉलेज ओर जूनियर वर्ग में कक्षा छ से आठ के बच्चो में पहले पर प्रतिज्ञा रा ई कालेज संजय नगर खेड़ा दूसरे पर श्रेया शर्मा महाऋषि विद्या मंदिर तीसरे पर अंशु मौर्य रा प्रा पी ए सी कैम्प स्कूल को विधायक शिव अरोरा द्वारा पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। वही विधायक शिव अरोरा ने कहा आगामी 27 जनवरी को परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम जेसीस पब्लिक स्कूल गंगा ने शामिल होने के लिये बच्चो की आमंत्रित किया निश्चित रूप से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बच्चो के साथ संवाद उनके लिये प्रेरणा का कार्य करेगा और सभी स्कूलों के बच्चे वर्चुअली कार्यक्रम में प्रतिभाग करेगे । इस दौरान मेयर रामपाल, ब्लॉक प्रमुख ममता जल्होत्रा, प्रदेश मंत्री विकास शर्मा, मण्डल अध्यक्ष धर्म सिंह कोली, धीरेश गुप्ता, हरीश भट्ट, खण्ड शिक्षा अधिकारी गुजन अमरोही , बिट्टू चौहान व अन्य लोग मौजूद रहे।