अब कहां गांव की पुलिया पर दिखा गुलदार, लोगों में मचा हड़कंप। भाजपा नेता ने बनाई वीडियो। उत्तराखंड में लगातार लोगों का कर रहे शिकार।
नरेन्द्र राठौर
रुद्रपुर। उत्तराखंड के पहाड़ी क्षेत्रों में कई लोगों की जान गई ले चुके गुलदार अब लोगों के लिए दहशत बन गए। जगह जगह उनका दिखाई देना भी आम बात हो गयी है। खटीमा क्षे में दो दिन पहले ही गुलदार ने लकड़ी लेने आते ग्रामीण को शिकार बना लिया था,
वहीं अब हल्द्वानी- हल्द्वानी के गौलापार क्षेत्र में एक बार फिर गुलदार की दस्तक ने लोगों को टेंशन में डाल दिया है। किशनपुर क्षेत्र में जंगल से गुलजार निकलकर गांव के इलाके में पहुंचा जिसे देखकर ग्रामीणों में दहशत का माहौल व्याप्त है। दरअसल भाजपा मंडल अध्यक्ष मुकेश बेलवाल ने गांव में भ्रमण के दौरान गुलदार को अपने कैमरे में कैद कर लिया साथ ही वन विभाग को मामले की जानकारी दी है।
गौरतलब है कि हल्द्वानी के गौलापार इलाके में पिछले लंबे समय से गुलदार की आवाजाही देखी गई है। कल देर शाम किशनपुर गांव में गुलदार दिखाई दिया जिससे ग्रामीणों में दहशत फैल गई। वहां मौजूद भाजपा के मंडल अध्यक्ष मुकेश बेलवाल ने गुलदार का वीडियो बना लिया साथ ही ग्रामीणों से सतर्क रहने की अपील की और वन विभाग को भी इसकी जानकारी दी है। गुलदार की धमक से अब ग्रामीणों में टेंशन का माहौल है क्योंकि इससे पूर्व भी इस इलाके में कई घटनाएं हो चुकी है।