देहरादून पुलिस की बड़ी कार्यवाही।427 मेडिकलों पर छापा,60 में जडा ताला। बिना फार्मासिस्ट के हो रहा था संचालन। ऊधमसिंहनगर में भी बड़े पैमाने में अवैध मेडिकल स्टोरों के संचालक की खबर
नरेन्द्र राठौर
देहरादून(खबर धमाका)। प्रदेश की राजधानी देहरादून में पुलिस ने नशे के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत बड़ी कार्यवाही सामने आयी हैं। शिक्षण संस्थानों के छात्र-छात्राओं और नवयुवकों को नशे के रूप में प्रतिबंधित नशीली दवाओं को बेचने के सम्बंध में लगातार मिल रही शिकायतों के मध्यनजर शनिवार जनपद देहरादून के 427 मेडिकल स्टोर्स में पुलिस ने धावाबोल ताबड़तोड़ आकस्मिक चेकिंग अभियान चलाया गया.इस कार्यवाही के दौरान बिना किसी वैध लाइसेंस व फार्मासिस्ट डिग्री सहित अन्य तरह की अनियमितताओं के दायरे में आने वाली 60 मेडिकल स्टोर्स को तत्काल शटर डाउन कर बंद कराया गया..इतना ही नहीं गलत तरीके से संचालित होने वाले इन मेडिकल स्टोर्स के खिलाफ संबंधित विभाग को रिपोर्ट प्रेषित करने की भी पुलिस ने तैयारी शुरू कर दी हैं।
अवैध मेडिकल पर ताला डालती दून पुलिस
देहरादून एसएसपी अजय सिंह के अनुसार जनपद में कुछ मेडिकल स्टोर्स द्वारा पढ़ने वाले स्टूडेंट्स व नवयुवकों को नशीली दवाएं बेचे जाने की सूचनायें प्राप्त हो रही है.इसी विषय की गंभीरता को देखते हुए जिले के अधिकांश कैमिस्ट स्टोर्स में पुलिस चेकिंग के दौरान जिन मेडिकल स्टोर्स में अनियमितताएं पाई गई हैं,उन्हें तत्काल बंद कराया गया है.साथ ही इस सम्बंध में ड्रग कंट्रोलर को भी विस्तृत रिपोर्ट भेजी जा रही है.. ताकि संबंधित विभाग द्वारा आवश्यक कार्यवाही को आगे बढ़ाया जा सके.
बिना फार्मासिस्ट के दवाई बेचने के सबसे अधिक मामलें।
जानकारी के अनुसार देहरादून एसएसपी अजय सिंह के आदेशानुसार सभी थाना क्षेत्रों में मेडिकल स्टोरों की आकस्मिक चेकिंग का विशेष अभियान चलाया गय. इस दौरान सभी थाना प्रभारियों द्वारा अलग-अलग टीमें गठित कर अपने-अपने थाना क्षेत्रों में स्थित मेडिकल स्टोरों पर जाकर आकस्मिक चेकिंग के कार्रवाई की गई..चेकिंग के दौरान पुलिस द्वारा सभी मेडिकल स्टोर संचालकों के वैध लाइसेंस व दवा देने वाले फार्मासिस्ट आदि लोगों की डिग्री चेक की गई..चेकिंग के दौरान कुछ मेडिकल स्टोर्स में अनियमिताएं पाई गई,जिसमें डिग्री धारक फार्मासिस्ट द्वारा दवाइयां न बेचा जाना सबसे अधिक पाया गया। ऐसे में इस तरह के मेडिकल स्टोरों को तत्काल बंद कराया गया.वही इस संबंध में अलग से ड्रग कंट्रोलर को रिपोर्ट भी प्रेषित की जा रही है।
ऊधमसिंहनगर में भी बड़े पैमाने पर विना फार्मासिस्ट के चल रहे मेडिकल
देहरादून पुलिस की कार्यवाही के बाद ऊधमसिंहनगर में भी विना फार्मासिस्ट के बड़े पैमाने पर मेडिकलो के संचालक की बात समाने आ रही है। सूत्रों के मुताबिक जिले में संचालित 50 प्रतिशत मेडिकलों पर फार्मासिस्ट नहीं है, जिनमें अधिकांश पर नशे की दवाएं बेची जा रही है, रुद्रपुर के रम्पुरा, ट्रांजिट कैंप,खेड़ा, पहाड़गंज,भदईपुरा यह तक के मुख्य बाजार और अस्पतालों में भी ऐसे मेडिकलो का संचालन हो रहा है, वस्तियों के अधिकांश मेडिकल झोलाछाप डाक्टरों ने खोल रखे हैं जो लोगों की जिंदगी से खिलवाड़ करते हैं। बताया तो यह भी जाता है,की एक एक लाइसेंस पर पांच पांच मेडिकल चल रही रहे हैं। ड्रग कंट्रोलर जानकारी होने के बाद भी इनपर मैहरबान बने हुए हैं।