Latest:
उत्तराखंड

दो दिन,पांच मुकदमा,55 लाख की ठगी!सामिया के महाठगों पर अब तक 13 मुकदमे।कालौनी के मालिक, डायरेक्टर, प्रोजेक्ट मैनेजर समेत सात पर केस। मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी न होने से उठ रहे सवाल

नरेन्द्र राठौर

रुद्रपुर (खबर धमाका)। दो दिन पांच मुकदमें और 55 लाख की ठगी। ऊधमसिंहनगर के जिला मुख्यालय पर ठगी का अड्डा बनी सामिया लेक सिटी में यह खेला खेला गया। सैकड़ों लोगों से करीब 200 करोड़ की ठगी के हुए खेल में आरोपियों पर अब तक 13 मुकदमे दर्ज हो चुके हैं। जिनमें पांच मुकदमे पिछले 24 घंटे में दर्ज हुए हैं।

जिसमें कालौनी के मालिक जमील अहमद, डायरेक्टर सगीर खान और प्रोजेक्ट् मेनेजर पवन गुर्जर, सैफुल्लाह , तस्लीम,अकिल,मो. हसिम समेत सात लोगों के नाम शामिल हैं। आरोपियों पर धारा 420,467,468,506,507 में कार्यवाही हुई है।

जिन लोगों ने मुकदमा दर्ज कराया है। उनमें खटीमा के खीमनाथ गोस्वामी,देव सिंह खोलिया, रुद्रपुर के आवास निवासी इकवाल अहमद, दिनेशपुर के खाग्रेन्द्र गुप्ता, सामिया में ही रहने वाले परवेज आलम शामिल हैं। सभी लोगों करीब 55 लाख की ठगी हुई है।

आरोपियों के खिलाफ तीन दर्जन तहरीर अभी भी जांच की लाइन में हैं, पुलिस सभी तहरीरों पर केस दर्ज करने की तैयारी में है।इधर 13 मुकदमे दर्ज होने के बाद कालौनी का स्वामी जमील अहमद अभी पुलिस पकड़ से बाहर है। पुलिस उसे फरार बताए रही है,तो आरोपी खुलेआम घूम रहा है। पिछले दिनों वह दिल्ली के कार्यक्रम में नजर आया था तो 19 जुलाई को नैनीताल में उसकी फोटो शोसल मीडिया पर वायरल हुई,जो अपने आप में सवाल है। पुलिस की थ्योरी पर भी सवाल उठ र

हे हैं।

error: Content is protected !!