उधमसिंह नगर

दो राज्यों की बजह से फसा पेंच, पुलिस ने अब डीएम बरेली से मांगी अनुमति। रुद्रपुर में आठ बर्षीए बालक मौत का मामला। पुलिस के पत्र अब डीएम ऊधमसिंहनगर ने बरेली डीएम को किया फैक्स

 

नरेन्द्र राठौर

रुद्रपुर। ऊधमसिंहनगर पुलिस को आज भी आठ बर्षीए पारस का शव कब्र से बाहर निकालने की अनुमति नहीं मिल पायी। पुलिस ने डीएम ऊधमसिंहनगर के पास पत्र देकर अनुमति मांगी थी, लेकिन मामला दूसरे राज्य का होने की बजह जिलाधिकारी ऊधमसिंहनगर ने अनुमति देने से इंकार कर दिया। उनकी तरफ डीएम बरेली को पत्र लिखा गया है।माना जा रहा की शनिवार को बरेली की जिलाधिकारी की अनुमति मिलने के बाद पारस का शव कब्र से बाहर निकलवाने की पुलिस की कवायद पूरी हो जायेगी।

गौरतलब है कि रुद्रपुर में किराए पर रहने एक परिवार के आठ बर्षीए बालक की मौत रहस्य बन गयी। मृतक की मां की तहरीर पर पुलिस बालक का शव कब्र से बाहर निकलवाने की तैयारी कर रही है,ताकि पोस्टमार्टम से मौत के रहस्य से पर्दा उठ सके।

यूपी के बहेड़ी कोतवाली क्षेत्र के ग्राम गरीब पुरा निवासी मनोज कुमार की पत्नी लता ने रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र की रम्पुरा में तहरीर सौंपी है, महिला का कहना था की वह रुद्रपुर के रेशमबाडी में लक्ष्मण के मकान में किराए पर रहकर सिडकुल में काम करती थी,03 दिसंबर को वह अपने पति के साथ काम पर गरी थी,उसके दो बड़े बच्चे स्कूल गये थे। आठ बर्षीए पुत्र पारस वह पांच बर्फीले पुत्री दीक्षा घर पर थी,वह जब लौटकर आयी तो देखा की उसका पुत्र पारस चारपाई पर आंकड़ा हुआ पड़ा है,उसके गले में दुपट्टा बंधा हुआ था,उसने देखा तो उसके पुत्र की मौत हो चुकी थी, महिला का आरोप था,की जब रोने लगी तो मकान मलिक लक्ष्मण व उसके साथी ने उसे। चुप कराने के बाद एक बंद गाड़ी बुलाकर बेटे के शव के साथ उसे अपने गांव भेज दिया।और खुद घर बंद करके फरार हो गये,मामले में पुलिस जांच जुट गयी है।इस मामले में कोतवाली पुलिस के उपनिरीक्षक एसपी सिटी मनोज कुमार कत्याल के मुताबिक पुलिस टीम महिला के थाना क्षेत्र में गयी,वह पर एसडीएम से शव निकालने की अनुमति मांगी गयी थी, लेकिन वह पर अनुमति नहीं मिल पाई, जिसके बाद ऊधमसिंहनगर पुलिस ने एक अर्जी जिलाधिकारी ऊधमसिंहनगर को लेकर अनुमति मांगी थी, लेकिन मामला दूसरे राज्य का होने की बजह से वह भी इसकी अनुमति नहीं पाये। मामले में अब ऊधमसिंहनगर जिलाधिकारी कार्यालय की तरफ बरेली के जिलाधिकारी को फैक्स भेजकर शव बाहर निकालने की अनुमति मांगी गयी है।माना जा रहा की शनिवार को बरेली डीएम की अनुमति मिलने के बाद पुलिस पारस के शव को कब्र से बाहर निकलकर पोस्टमार्टम करायेगी।

error: Content is protected !!