Latest:
उधमसिंह नगर

धामी तेरी तानाशाही,नहीं चलेंगी,नहीं चलेंगी!रुद्रपुर बेरोजगारी के मुद्दे पर आयोजित के दौरान कांग्रेसियों ने फूंका सरकार का पुतला भर्ती घोटाले,पेपर लीक मामले की सीबीआई जांच मांग,चप्पे-चप्पे पर तैनात हैं पुलिस

नरेन्द्र राठौर

रुद्रपुर। उत्तराखंड में भर्ती घोटाले व पेपर लीक के मामले को देहरादून में आंदोलन कर रहे बेरोजगारों पर लाठीचार्ज के विरोध में प्रदेशभर में बुलाए गए बंद के तहत रुद्रपुर में भी प्रशासन पूरी तरह अलर्ट है। युवा कांग्रेसियों ने बाटा चौक पर सरकार का पुतला दहन कर मामले की सीबीआई जांच की मांग की है।

यूथ कांग्रेसियों ने सरकार और सीएम के खिलाफ जोरदार नारेबाजी भी की। युथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सुमित भुल्लर ने कहा की प्रदेश में बेरोजगार अपने आपको ठगा महसूस कर रहे हैं। धामी सरकार पूरी तरह फेल साबित हो रही है।

 

 

सरकार भर्ती घोटाले व पेपर लीक की सीबीआई जांच करानी चाहिए। उन्होंने मुख्यमंत्री के इस्तीफे की भी मांग की। देहरादून में कल हुए लाठीचार्ज और पुलिस पर पथराव के सवाल पर उन्होंने कहा यह भाजपा की चाल है। पूरे मामले की निश्पक्ष जांच होनी चाहिए। उन्होंने कहा की भाजपा आंदोलन में कुछ लोगों को भेजकर पथराव कराकर मामले को भटकाना चाहती है। लेकिन युवा एक जुट है,जब तक सीबीआई जांच नहीं होगी आंदोलन जारी रहेगा ।इस दौरान माहनगर अध्यक्ष जगदीश तनेजा,अर्जुन विश्वास,मालती विश्वास, सुभाष छाबड़ा,हरीश बाबरा,विजय अरोड़ा,परवीन खान समेत दर्जनों लोग मौजूद थे।

error: Content is protected !!