Latest:
उत्तराखंड

धौलछीना में शासन प्रशासन के द्धारा थाना खोलने की स्वीकृति झूमे लोग। लंबे समय से थाने की मांग कर रहे क्षेत्रवासी।

नरेन्द्र राठौर

अल्मोड़ाजिले के भैसियाछाना बिकास खंड के धौलछीना में शासन प्रशासन के द्धारा थाना खोलने की स्वीकृति को लेकर एक बार भैसियाछाना बिकास खंड में खुशी की लहर दौड़ी।
कुछ दिन बीत जाने के बाद जब शासन प्रशासन ने धौलछीना थाना आईटीआई कालेज के भवन में खोलने चर्चा चली तो भैसियाछाना बिकास की जनता व क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों ने आपत्ति जताई ,गरीब बिपियल परिवार के बच्चे धौलछीना आईटीआई कालेज से कुछ हासिल कर सकें करके अगर आईटीआई कालेज भवन में थाना खोलने की बात चल रही तो गलत है आईटीआई कालेज के सामने थाना उचित नहीं है।धौलछीना थाना खुलने में क्षेत्रीय जनता का कोई बिरोध नहीं है सिर्फ आईटीआई कालेज भवन थाने का बिरोध है।एक आईटीआई कालेज में थाना खोलने के लिए शासन प्रशासन की तरफ से स्वीकृति देना उचित नहीं है।
धौलछीना बजार में काफी जगह ये थाना धौलछीना बजार खुलना उचित है।
एक आईटीआई कालेज के भवन में थाना खोलने से आईटीआई करने बच्चों को इसका असर पड़ता है।
वैसे भी काचूला ग्राम सभा के गांव वालों ने आईटीआई कालेज के लिए अपनी नाप जमीन दान की है ताकि आने वाले समय में हमारे गरिब के बच्चे आईटीआई करके कुछ हासिल कर सकें।
लेकिन आज आईटीआई कालेज भवन में थाना खोलने की बात को लेकर क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों व जनता आक्रोशित हैं।
क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों व जनता का कहना हम धौलछीना आईटीआई कालेज के भवन में थाने का बिरोध इसलिए कर रहे एक आईटीआई कालेज के भवन थाने खोलने की मांग अनुचित है थाने खुलने बच्चों के पढ़ाई पर बहुत असर पड़ेगा।
आईटीआई कालेज में थाने खोलने के लिए बिरोध नहीं बल्कि उग्र आंदोलन की चेतावनी दी, ग्राम प्रधान दीवान सिंह मेहता, ग्राम प्रधान दीवान सिंह बिष्ट, ग्राम प्रधान महेश बोरा, क्षेत्रीय पंचायत सदस्य प्रेमा देवी,धन सिंह,जगत सिंह,बिक्रम सिंह बोरा बिशन सिंह,रीठागाडी दगड़ियों संघर्ष समिति के अध्यक्ष प्रताप सिंह नेगी, समिति सहचीव नंदन सिंह राणा, समाजिक कार्यकर्ता अर्जुन सिंह नेगी आदि ।

error: Content is protected !!