नशा मुक्त ऊधमसिंहनगर, कप्तान ने जारी की जागरुक वीडियो। एसएसपी ने समाज के लोगों से की सहयोग की अपील
नरेन्द्र राठौर
रुद्रपुर। उत्तराखंड और ऊधमसिंहनगर को नशा मुक्त बनाने के लिए पुलिस जहां तबाड़तोड़ कार्यवाही कर रही है,वहीं लगातार जागरुक अभियान भी चलाया जा रहे, एसएसपी मंजूनाथ टीसी द्वारा अवेयरनेस वीडियो किया लॉन्च की गयी है, जिसमें पुलिस नशा तस्करों पर शिकंजा कसती नजर आ रही। वीडियो में बकायदा नशें की लय एक छात्र के जीवन को कैसे बर्बाद कर रही यह दिखाया गया है। पुलिस नशे के शौदागरो को कैसे पकड़ी इसका भी सुन्दर तरीके से फिल्माया गया है।
एसएसपी उधम सिंह नगर डॉ मंजुनाथ टीसी वीडियो के अंत में कहते नजर आ रहेन की नशे के खिलाफ जागरूकता बहुत महत्वपूर्ण है। उन्होंने समाज से जुड़े हर व्यक्ति से अभियान में सहयोग और नशा बेचने वालों की जानकारी देने की अपील की है। इसमें उत्तराखंड पुलिस ऐप द्वारा कैसे हम नशे के विरुद्ध कार्यवाही कर सकते हैं यह जानकारी भी दी गई है।नशा मुक्त उत्तराखंड नशा मुक्त उधम सिंह नगर अभियान में पुलिस का सहयोग करें